क्राइम न्यूज़बेंगलुरू

सेक्स स्कैंडल कांड के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार, अदालत ने 6 तक पुलिस हिरासत में भेजा

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में प्रमुख आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले न्हें बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया और फिर गिरफ्तार के बाद चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां पर उन्हें 6 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हासन से जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई को म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए वापसी उड़ान का टिकट बुक किया था। तब ही एसआईटी की उन पर नजर थी। एयरपोर्ट पर उतरते ही पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के 33 वर्षीय पोते 31 मई की सुबह 12:46 बजे बेंगलुरु पहुंचे और वहीं एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि उन्हें प्रज्वल रेवन्ना के बेंगलुरु लौटने की जानकारी मिली थी। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था। प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रज्वल की गिरफ्तार आधी रात लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर हुई।
एसआईटी टीम ने उसके दो चेक-इन बैग जब्त कर लिये और उन्हें एक अलग कार में ले गई। बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और रेवन्ना के आने से पहले कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। प्रज्वल रेवन्ना ने 27 मई को जारी एक वीडियो में कहा कि वह पूछताछ के लिए 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे।

Related posts

राहुल, सोनिया गांधी को ईडी से झटका: यंग इंडिया और एजेएल की 751 करोड़ की संपत्ति जब्त

Clearnews

जयपुरः दिलजीत दोसांझ के शो से पहले ईडी की धरपकड़, फर्जी टिकटों को बेचकर की जा रही थी ठगी

Clearnews

बजरी रॉयल्टी को लेकर उपजे विवाद व फायरिंग में 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त

Clearnews