जयपुर

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी छठ मैया की पूजा की

टॉप की खबरेंः

दीपावली के छह दिन के बाद से उत्तर भारत में महिलाएं भगवान सूर्य से अपने सुहाग और पुत्र की रक्षा की कामना से चार दिवसीय छठ पर्व मनाती हैं। इस दौरान वे व्रत रख कर छठी मैया से परिवार के सुख और समृद्धि की दुआ मांगती हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी छठी मैया की इस पर्व में पूजा की।

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर नीली रोशनी से सजाया गया राजस्थान विधानसभा भवन

विश्व बाल दिवस पर नीली रोशनी से नहाया हुआ राजस्थान विधानसभा भवन

20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के मौके पर राजस्थान विधानसभा भवन पर नीले रंग की रोशनी की गई है। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को यूनिसेफ अपने सहयोगियों के साथ विश्व बाल दिवस के अवसर पर “गो ब्लू” अभियान को बढ़ावा देता रहा है। इसी को प्रोत्साहन देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की अनुमति से विधानसभा भवन को नीली रोशनी से सजाया गया है।

21 नवंबर से राजस्थान के कई जिलों में धारा 144

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य के गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर समेत जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नर को एक पत्र में कहा है कि 21 नवंबर से जिलों में धारा 144 लागू करें व सख्ती से इसकी पालना करवाएं। राज्य में बढ़ते कोरोना मामले, कोरोना की दूसरी लहर आने के साफ संकेत दे रहे है।

मप्र में दोबारा लॉकडाउन की कोई योजना नहीं : मुख्यमंत्री चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में दोबारा लॉकडाउन की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। इसके अलावा विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित रहे व सभी सुरक्षा उपायों का पालन हो। सिनेमाघर पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे।

बीसलपुर बांध से खेती के लिए पानी छोड़ा जाएः सचिन पायलट

बीसलपुर बांध के आसपास के गांवों के किसान खेती के लिए पानी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और बीसलपुर बांध से पर्याप्त मात्रा में खेती के लिए पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इन किसानों की मांगों के समर्थन में टोंक विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बांध से पानी छोड़ने की मांग की।

 राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने लांच किया जयपुर डिस्कॉम का विजिलेंस एप

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने शुक्रवार 20 नवंबर को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम द्वारा तैयार विजलेंस एप लांच किया। डॉ कल्ला ने कहा कि इस एप से विजिलेंस प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी व छीजत कम करने में भी मदद मिलेगी। यह एप विजिलेंस से जुड़े अभियंताओं की जवाबदेही तय करेगा तथा उपभोक्ताओं की शिकायतें भी दूर होंगी। इस प्रकार का ‘एप‘ शीघ्र की अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम में भी लागू किया जाएगा।

21 नवंबर से मास्क चैकिंग अभियान

राजस्थान में 21 नवंबर को सुबह 9 बजे से पुलिस का मास्क चैकिंग अभियान शुरू हो रहा है। तीस दिन तक चलने वाले इस अभियान मे मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने और 10 घंटे की अस्थाई जेल का प्रावधान भी किया जा रहा है। इस संदर्भ में , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के आदेश के मुताबिक जयपुर में कड़ी नाकाबन्दी की जा रही है और सभी थानाधिकारियों को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं।

Related posts

पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल होकर बोले, मैं वापस अपने घर आया हूं..!

Clearnews

गुलाबी नगरी में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

admin

बहुचर्चित भंवरी देवी प्रकरण (Bhanwari Devi Case) में 6 आरोपियों (Accused) को मिली जमानत (Bail)

admin