जयपुर

मालपुरा (Malpura) में हिंदू परिवारों (Hindu Families) का पलायन (Exodus) , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) पूनियां ने सरकार को घेरा

कहा प्रदेश में ना मंदिर सुरक्षित हैं, ना खेत की जमीन और बस्तियां सुरक्षित हैं

एक तरफ गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने माता वैष्णोदेवी के मंदिर की चौखट पर हाजिरी लगाई, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा (Malpura) में 300 हिंदू परिवारों (Hindu Families) के पलायन (Exodus) से जुड़े मामले पर राजस्थान प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President)डॉ. सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा है।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कहा कि मालपुरा वो कस्बा है, जहां बहुसंख्यक लोग बहुत शांति से सब लोगों का सम्मान करते हुए रहते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अनेकों बार वहां दंगे हुए और सांप्रदायिक तौर पर वहां अशांति के मामले भी सामने आये।

पूनियां ने कहा कि जानकारी मिली है कि मालपुरा क्षेत्र में लगभग 300 परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और डर के माहौल में जीवनयापन कर रहे परिवारों को अपने घर के बाहर पोस्टर भी चस्पा करने पड़े। इस मामले का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिये जिससे बहुसंख्यक लोग शांति से रह सके।

मालपुरा के लोगों को न्याय व सुरक्षित माहौल मिले, यह मुख्यमंत्री व गृहमंत्री गहलोत को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह पहला घटनाक्रम नहीं है बल्कि मेवात क्षेत्र में तो यह काम बड़े पैमाने पर होता है। वहां ना तो मंदिर सुरक्षित हैं, ना खेत की जमीन और ना ही बस्तियां सुरक्षित हैं।

Related posts

वेतन (salary), पेंशन (pension) और डीजल (diesel) के लिए राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 500 करोड़ रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) लेगा

admin

आरएएस आरएमएस अधिकारियों के आगे झुका स्वायत्त शासन विभाग, गलत तबादलों को किया दुरुस्त

admin

राजस्थान में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका

admin