बाड़मेर

बाड़मेर (Barmer) में ट्रक (truck) और बस (bus) में भीषण भिड़ंत (Fierce collision), 12 लोग जिंदा जले (burnt)

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले में बुधवार सुबह एक वीडियोकोच बस (bus) और ट्रक (truck) भीषण भिड़ंत (Fierce collision) हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसके चलते 12 लोग जिंदा जल (burnt) गए और करीब 22 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को बालोतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार हादसा जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास हुआ। सुबह एक यात्री बस बाड़मेर के बालोतरा से जोधपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान भांडी गांव के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की भिडंत हो गई। यह गांव जोधपुर-बाड़मेर जिलों की सीमा पर पड़ता है। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए और यात्रियों को बचने का भी मौका नहीं मिला। हादसे के समय बस में करीब 25 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में बस में आगे बैठी सवारियों को तो बचने का भी मौका नहीं मिल पाया, लेकिन पीछे की सीटों पर बैठे यात्री बाहर निकलने में सफल हो पाए।

हादसा होते ही स्थानीय लोग यात्रियों को बचाने में जुट गए। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंचा। दमकल की मदद से वाहनों में लगी आग को बुझाया गया, तो घटना की भीषणता का अंदाजा लग पाया और पता चला कि घटना में 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो चुकी है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नाई सहित संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का निर्देशन किया।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख प्रकट किया और बाड़मेर कलेक्टर, एसपी से बात कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों और पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद का निर्देश दिया। गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि की घोषणा की।

Related posts

35 लाख परिवारों को मिलेगी एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि

admin

ऑनलाइन जुड़वाएं वोटर लिस्ट में नाम

admin

फुल स्पीड में दौड़ेगी रोडवेज

admin