जयपुर

सीकर जिले (Sikar District) के खंडेला में दिनदहाड़े व्यापारी (trader) पर फायरिंग (Firing), पर्ची लिखकर 10 लाख रुपये (Rs 10 lakh) की मांगी रंगदारी (extortion)

वारदात के बाद बाजार बंद, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तलाश में जुटी

सीकर जिले (Sikar District) के खंडेला कस्बे में व्यापारी (trader) पर फायरिंग (Firing) का मामला सामने आया है। फायरिंग रंददारी के उद्देश्य से की गयी। श ने बालाजी टैक्सटाइल पर दिनदहाड़े फायरिंग की और अपने साथी के संग भाग गया। घटना के बाद पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई और व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिये। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

सनसनीखेज वारदात मंगलवार, 28 सितम्बर को सुबह की है। जानकारी के अनुसार एक बदमाश कस्बे के बालाजी टैक्सटाइल पर आया और उसने दुकानदार भुवनेश मोदी को एक पर्ची दी। पर्ची में लिखा था ‘मैं विक्रम बामरडा बोल रहा हूं। तेरे पास 5 दिन का टाइम है। मैं फोन करूंगा। वहां 10 लाख रुपये (Rs 10 lakh) देकर चले जाना। ये नमूना दिया है। पैसे नहीं देने पर धमाका होगा। पुलिस को शिकायत मत करना। पर्ची के शुरू और अंत दोनों में जय बाबा की लिखा है। ‘

दुकानदार ने बदमाश को पैसे देने से साफ मना कर दिया और पुलिस को फोन करने लगा, जिस पर उसने फायर कर दिया। दुकान में काम कर रहे अन्य लोगों को भी उसने डराया। एक गोली दुकानदार के कान के पास से निकल कर कांच पर लग गई। दूसरी गोली सिर के पास से निकली। इतने में गोली की आवाजें सुनकर आसपास के दुकानदार आ गए और बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। घटना के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने व्यापारियों से समझाइश कर बाजार खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारियों ने साफ कर दिया कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी, बाजार बंद रहेगा।

Related posts

माइनर मिनरल के 630 खनन प्लाटों की भारत सरकार के पोर्टल पर 6 दिसंबर से ई-नीलामी

admin

चिकित्सा मंत्री मीणा ने किया अन्तराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस के अवसर पर पोस्टर का विमोचन

admin

भाजपा के चाणक्य का बयान, जातिगत जनगणना की राह हुई आसान

Dharam Saini