जयपुरसामाजिक

फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत जयपुर के सिटी पार्क, मानसरोवर से दौड़ का हुआ आयोजन

फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन के साथ जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा राइजिंग राजस्थान का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम पर आयोजित दौड़ को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया वहीं, समापन समारोह में दौड़ के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। फ्रीडम रन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, महिलाओं, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट्स के स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) सुमन पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह लुहाड़िया, महानिदेशक, जिला उद्योग केन्द्र शिल्पी आर पुरोहित सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related posts

जयपुर में सफाईकर्मी (cleanliness workers) 13 मई से जा सकते हैं हड़ताल पर, नगर निगम अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों के मेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं करने से 15 से अधिक सफाईकर्मियों की मौत

admin

गहलोत (Gehlot) ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री (Union Food Minister) को लिखा पत्र, समर्थन मूल्य (support price) पर धान (paddy) की खरीद शीघ्र शुरू करने का किया आग्रह

admin

राजस्थानः मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सावधान रहें

Clearnews