जयपुर

खाद्य विभाग ने व्यापारियों पर प्याज की स्टॉक सीमा लागू की 25 मीट्रिक टन

थोक व्यापारी 25 मीट्रिक टन और खुदरा व्यापारी 2 मीट्रिक टन रख सकेंगे प्याज

जयपुर। खाद्य विभाग ने प्याज की जमाखोरी रोकने और कीमतें कम करने के लिए व्यापारियों पर स्टॉक सीमा मानदंड लागू करने का आदेश जारी किया है।खाद्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन और नियंत्रण) आदेश के मद संख्या 8 पर प्याज को जोड़ा गया है।

केन्द्र सरकार की थोक विक्रेताओं के लिए 25 मीट्रिम टन और खुदरा व्यापारियों के लिए 2 मीट्रिक टन निर्धारित है। यह स्टॉक सीमा आगामी 31 दिसम्बर तक लागू रहेगी। विभाग ने जिला कलक्टरों और जिला रसद अधिकारियों को स्टॉक सीमा की जांच करने के निर्देश दिए है।

Related posts

घरेलू (Domestic) सोलर रूफ टॉप संयंत्रों (Solar Roof top Energy Plants) की स्थापना पर 31 अगस्त तक अनुदान (Subsidy)

admin

Rajathan: दिव्यांगों के लिए स्कूटी वितरण समारोह 21 फरवरी को..कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी दिया कुमारी

Clearnews

जयपुरवासियों ने 75 लाख रुपए के मसालों की खरीद की

admin