जयपुर

वन परिवार (Forest family ) ने दी दिवंगत वन कार्मिकों को श्रद्धांज​लि (tribute)

वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरपी. कपूर और माली राममिलन पाल का मंगलवार, 7 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार, 8 सितम्बर को अरण्य भवन में वन परिवार (Forest family ) की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि (tribute)  अर्पित की गई।

इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एसके दुबे ने दिवंगत आरपी कपूर और राममिलन पाल के निधन को दुःखद बताते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस मौके पर वन परिवार के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related posts

रीट पेपर लीक पेपर प्रकरण पर राजनीति ना होः गहलोत

admin

कोरोना के उपचार में मददगार साबित हो रहा ‘आयुष 64’ फार्मूला, राजस्थान के सभी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर नि:शुल्क उपलब्ध

admin

राजस्थानः नये साल में भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी सौगात: बेरोजगारों को मिलेगा तोहफा, जानिए कैसे

Clearnews