जयपुर

वन परिवार (Forest family ) ने दी दिवंगत वन कार्मिकों को श्रद्धांज​लि (tribute)

वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरपी. कपूर और माली राममिलन पाल का मंगलवार, 7 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार, 8 सितम्बर को अरण्य भवन में वन परिवार (Forest family ) की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि (tribute)  अर्पित की गई।

इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एसके दुबे ने दिवंगत आरपी कपूर और राममिलन पाल के निधन को दुःखद बताते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस मौके पर वन परिवार के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related posts

20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14—15 मई को होगी रीट परीक्षा

admin

RSRTC की बसों में निःशुल्क और रियायती यात्रा के लिए आरएफआईडी कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करने का बढ़ा प्रचलन

Clearnews

राजस्थान के राज्यपाल ( Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ पुस्तक की पहली प्रति भेंट

admin