जयपुर

वन परिवार (Forest family ) ने दी दिवंगत वन कार्मिकों को श्रद्धांज​लि (tribute)

वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरपी. कपूर और माली राममिलन पाल का मंगलवार, 7 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार, 8 सितम्बर को अरण्य भवन में वन परिवार (Forest family ) की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि (tribute)  अर्पित की गई।

इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एसके दुबे ने दिवंगत आरपी कपूर और राममिलन पाल के निधन को दुःखद बताते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस मौके पर वन परिवार के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related posts

2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येयः गहलोत

Clearnews

धारीवाल ने किया राजस्थान में आवासीय योजनाओं (housing schemes) की पुस्तिका का विमोचन, कहा नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं (modern facilities) से युक्त आवास का सपना करेगें साकार

admin

कांग्रेस की लड़ाई सामने आई, पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा की धमकी हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसी मुख्यमंत्रीजी

admin