जयपुर

वन परिवार (Forest family ) ने दी दिवंगत वन कार्मिकों को श्रद्धांज​लि (tribute)

वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरपी. कपूर और माली राममिलन पाल का मंगलवार, 7 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार, 8 सितम्बर को अरण्य भवन में वन परिवार (Forest family ) की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि (tribute)  अर्पित की गई।

इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एसके दुबे ने दिवंगत आरपी कपूर और राममिलन पाल के निधन को दुःखद बताते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस मौके पर वन परिवार के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

भाजपा के हैशटैग ‘कब होगा न्याय’ अभियान की 5 करोड़ से अधिक रीच

admin

भूमि संरक्षण (land conservation) के लिए राजस्थान के प्रो. श्यामसुंदर ज्याणी संयुक्त राष्ट्र (united nations) के पुरस्कार से सम्मानित

admin