जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। बुधवार रात 18 नवंबर को जारी आदेश के मुताबिक जयपुर में सीआईडी सीबी (मानवाधिकार) के पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक को कोटा में कोटा शहर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह कोटा में कोटा शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को सीआईजी (सीबी) जयपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। आदेश के मुताबिक जयपुर में सीआईडी (सीबी) के पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टॉक को सिरोही में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है और सिरोही की पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना को सीआईडी (सीबी) जयपुर के पद पर तैनात किया गया है।