जयपुर

सड़क सुरक्षा मास में वाहन चालकों को नि:शुल्क हैलमेट वितरण

जयपुर। राजधानी में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा मास के तहत शुक्रवार को दूधमंडी रोड पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नुक्कड नाटक के जरिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए आम लोगों और पुलिसकर्मियों को हैलमेट वितरित किए गए। जनता को यातायात नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई।

लोकल कॉमर्स और डिलीवरी एप डंजो पिछले कुछ महीनों से जयपुर में अपनी बाइक पूल सेवाओं का संचालन कर रहा है। शहर में अधिक लोग डंजो बाइक पूल सेवा का उपयोग करने लगे हैं, ऐसे में अब कंपनी जयपुर की ट्रैफिक पुलिस के सहयोग सभी दोपहिया वाहन सवारों के लिए शहर को सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहा है।

इस सड़क सुरक्षा पहल का उद्देश्य दोपहिया वाहन की सवारी के दौरान स्वयं हेलमेट पहनने और अपने आसपास के लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है। दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा का संदेश देने के लिए डंजो और जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिटी लीड, जयपुर रत्नम गोस्वामी ने कहा कि जयपुर के परिवहन और यातायात पारिस्थिति की तंत्र के एक अभिन्न अंग के रूप में हम मानते हैं कि सड़क सुरक्षा के दिशानिर्देश सभी पर लागू होने चाहिए। हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करने के लिए यथासंभव प्रयास करना चाहिए।

Related posts

यूक्रेन से वापस लौटने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण करेगी गहलोत सरकार

admin

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया राजस्थान की “डायरेक्ट्री ऑफ फॉर्मर जजेज” का विमोचन

admin

टिकट वितरण (ticket distribution) में गड़बड़ी नहीं की होती, तो आज पायलट (Pilot) होते राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM)

admin