दुर्घटनाश्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर जिले की सीमा से सटे अनूपगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में छह की मौत

शुक्रवार को राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर से भीषण सड़क हादसे की मिली। कार और ट्र्क के बीच जबर्दस्त टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। यह दुर्घटना श्रीगंगानगर जिले की सीमा से सटे अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
एक रिश्तेदार की मौत के बाद परिवार के शोक के बाद लौटते समय क्रूजर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक क्रूजर एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। तभी हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मारे गए पांच लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
समेजा कोठी पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ। परिवार रायसिंहनगर के किकरवाली गांव से क्रूजर कार में अनूपगढ़ जा रहा था। कार में चालक समेत सात लोग सवार थे। इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
सलेमपुरा गांव के पास कार तेज रफ्तार में थी तभी क्रूजर ने सामने आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा है। हादसे में क्रूजर ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया था।

Related posts

जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग… दो लोगों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

Clearnews

भक्तों के बिना मंदिरों में निकली रथ यात्राएं

admin

हनुमानगढ़ जिले के गांव बहलोल नगर में एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित, 3 ग्रामीण महिलाओं की हुई मौत

Clearnews