अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरशिक्षाश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

गांवों को कोरोना से बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे कुलपति

जयपुर। प्रदेश के ग्रामीण इलाके अभी कोरोना संक्रमण से अछूते हैं। गावों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने प्रदेश के सभी कुलपतियों को कमर कसके मैदान में उतार दिया है, ताकि गांवों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखा जा सके।

मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अब गोद लिए गांवों में कोविड-19 के अनुरूप कार्ययोजना बनानी होगी। कुलपति गोद लिए गावों में कोरोना से बचाव और नियंत्रण के संबंध में उपाय करें।

इसके लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजे गए हैं कि कोरोना जैसी महामारी में गावों को बचाने के लिए उनके द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जाए और उन्हें संक्रमण रोधी बनाया जाए।

मिश्र ने कहा कि गांवों के प्रति अब विश्वविद्यालयों के सामाजिक दायित्व बढ़ गए हैं। इसी लिए विश्वविद्यालयों द्वारा गांवो को गोद लेने वाली स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव योजना का नाम बदलकर यूनिवर्सिटीज सोशल रिस्पांसिबिलिटी कर दिया गया है।

कुलपतियों को कहा गया है कि वह गोद लिए गए गांवों में अब विश्वविद्यालय ग्रामीणों को हेल्थ प्रोटोकॉल, सोश्यल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के संबंध में जागरुक करे।

गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए संक्रमण रोधी दवाओं का छिड़काव कराएं। इन व्यवस्थाओं के लिए जिला और पंचायत प्रशासन का सहयोग लिया जाए और हर महीने राजभवन को रिपोर्ट पेश की जाए।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में अब ऑनलाइन भी बनेंगे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract carriage, नेशनल परमिट (National Permit)और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private service Vehicle Permit)

admin

18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

admin

एसडीआरएफ कर्मियों को 25 प्रतिशत जोखिम भत्ते का प्रस्ताव

admin