जयपुरताज़ा समाचार

गाय के गोबर की राखी (Cow dung rakhi) मुख्य चौराहे पर और थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों (policemen) को बांध कर मनाया रक्षाबंधन (Rakshabandhan)

गोनंदी संरक्षण समिति राजस्थान , धूप छांव फाउंडेशन और कृतज्ञ संस्था के गोभक्तों ने रविवार, 22 अगस्त को गाय के गोबर से निर्मित राखियों (Cow dung rakhi) से रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर्व मनाने का शुभारंभ किया। हानिकारक केमिकल से बनी हुई तथा शत्रु राष्ट्र चीन द्वारा निर्मित राखियों से रक्षाबंधन मनाने के स्थान पर भारतीय गोवंश के पवित्र गोबर से निर्मित रक्षा सूत्र से यह पवित्र पर्व मनाने की चेतना जगाने के लिए यह कार्य किया गया। यह एक प्रयास है जिसके जरिये लोगों में यह जागरूकता आये कि बहनें अपने भाई की कलाई पर बायोडिग्रेडेबल एवं एंटी रेडिशन रक्षा सूत्र बांधें। इसके साथ ही गौशाला एवं गोपालकों को अतिरिक्त आय का साधन प्राप्त हो सके।

जयपुर के निकट एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित दुर्गेश शर्मा ने की। गोनंदी संरक्षण समिति की ओर से विष्णु दत्त शर्मा, मुकेश चाँदना, शिवजी राम, महेश शर्मा, धूप छांव फाउंडेशन से मीरा अग्रवाल, संजय अग्रवाल और कृतज्ञ संस्था से प्रतीक दाधीच उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के सूत्रधार पंडित विष्णु शर्मा, सचिव कृषि उपज मंडी नोहर द्वारा गाय के गोबर की राखी के गुण बताये गये। उन्होंने बताया कि इसे बांधने से शहर में बैठे लोगों को पवित्रतम राखी मिलेगी और गौशालाओं को आय अर्जित हो सकेगी जिससे गोवंश सुरक्षित होगा।

गो भक्तों द्वारा इस अवसर पर महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीएल सोनी को गोमय रक्षा सूत्र बांधकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा धूप छांव फाउंडेशन एवं कृतज्ञ संस्था की मातृशक्ति द्वारा चौराहे पर खड़े रहकर पर्व के अवसर पर हमारी रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे एवं थानों में उपस्थित पुलिस के जवानों (policemen)  को गोमय के रक्षा सूत्र बांधकर यह पर्व मनाया ।

इस कार्य से चौराहों पर तैनात जवान भी गदगद नजर आए तथा उन्होंने अपनी इन गोभक्त बहनों को श्रद्धा पूर्वक राखी बंधवाकर भाव पूर्वक नमन किया।

Related posts

चौतरफा घिर गयीं निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर, कोर्ट से राहत मिल भी गई तो एसीबी जांच में उलझ सकती हैं.., क्या भाजपा उनसे इस्तीफा मांगेगी..?

admin

होलिका दहन के लिए सरकार ने बदला आदेश, होली एवं शब-ए-बारात पर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर हो सकेंगे आयोजन

admin

राजस्थान में लगेगा 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, राज्य सरकार की घोषणा

admin