Uncategorized

मेरा बाप तेरे इतने चीथड़े करेगा कि…’ गूंज उठा ‘गदर 2’ का ट्रेलर

गदर’ की रिलीज के करीब 22 साल बाद अब फिल्म ‘गदर-2’ रिलीज होने को तैयार है। तारा सिंह और सकीना को जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने की तैयारी में हैं। फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा।
करीब 22 साल के लंबे गैप के बाद हिट फिल्म ‘गदर’ के आगे की कहानी की साथ ‘गदर-2’ रिलीज हो रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ‘गदर-2’ का ट्रेलर आखिरकार बुधवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म के ट्रेलर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। ‘गदर’ में सनी देओल के साथ उनके बेटे की भूमिका में नजर आ चुके उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में हैं और लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी से लेकर इसके डायलॉग्स तक धमाल मचाने वाले हैं।
ट्रेलर में दिखा भरपूर दम
3 मिनट 2 सेकंड के ‘गदर-2’ के ट्रेलर में दम नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में एक बार फिर से ‘गदर-2’ में भारत के सरहद पार पाकिस्तान में नारे गूंज रहे हैं। पाकिस्तानी नारे लगा रहे हैं कि अगला जुम्मा दिल्ली में। इधर, भारत में ऑफिसर कहते दिख रहे हैं- जंग के आसार हैं तारा सिंह जी, मैं जंग की तैयारी करना चाहता हूं। तारा सिंह कहते दिख रहे हैं- तुझे तारा सिंह की पहचान नहीं, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है। अब किस्सा 22 साल बाद का है, जहां सकीना तारा से कह रहीं- वक्त के साथ आपका प्यार हमारे लिए बढ़ता ही जा रहा।
‘… तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा’
इस बार कहानी आगे बढ़ी है, तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत (जीते) से, जिसे देखकर पाकिस्तानी फौजी कह रहे- बड़े मौके पर आया है तू, आज मिलेगी कलेजे को ठंडक, ऐसे ही तड़प रहा होगा तेरा बाप भी, तुझे बचाने जरूर आएगा। इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान पहुंचते हैं। पाकिस्तानी ऑफिसर चरणजीत से पूछता है- तेरी आखिरी ख्वाइश? वो कहता है- नमाज पढ़ने जा रहे हैं न आप, तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना, मेरा बाप यहां न आए क्योंकि अगर वो यहां आ गया न…तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा।
‘तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा, कटोरा लेकर घूमोगे’
तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचता है और कहता है, ‘अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिलेगा हिन्दुस्तान में बसने का तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी।’ ट्रेलर का आखिरी सीन सबसे मजेदार है, जहां सनी देओल के सामने हैंडपंप नजर आ रहा है।
तारा सिंह और सकीना, वही फीलिंग्स और वही वाइब्स
सनी देओल और अमीषा पटेल यानी तारा सिंह और सकीना की दिल छू जाने वाले प्यार की कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। उस ‘गदर’ को रिलीज हुए अब 22 साल बीत चुके हैं और यही फर्क अब ‘गदर 2’ में भी नजर आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर आज 26 जुलाई को रिलीज हो चुका है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं- वही फीलिंग्स और वही वाइब्स हैं।
‘गदर-2’ के ट्रेलर रिलीज के लिए ग्रैंड इवेंट रखा गया
फिल्म ‘गदर-2’ के ट्रेलर रिलीज के लिए ग्रैंड इवेंट रखा गया। फिल्म ‘गदर-2’ के इस ट्रेलर में एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना के बीच की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। इस मौके पर अमीषा और सनी देओल सकीना और तारा के लुक में नजर आए। इससे पहले इस फिल्म के गाने ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ रिलीज किए गए, जो ‘गदर-2’ का है और इन गानों को लोगों ने काफी पसंद किया है।
एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर शुरू हुआ विवाद
पहले इस फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से कहा जा रहा था कि अमीषा इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगी। इस वक्त फिल्म के सितारे ‘गदर-2’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं।

Related posts

राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की तीसरी वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित निर्यातकों के लिए शीघ्र शुरू होगी हेल्पलाइन

Clearnews

The Healthiest Smoothie Orders at Jamba Juice, Robeks

admin

How One Designer Fights Racism With Architecture

admin