सामाजिक

संस्कृति, संस्कार और रंगों का संगम होगा गलता फागोत्सव

जयपुर। संस्कृति, संस्कार और रंगों के संगम के रूप में गलता फागोत्सव का आयोजन आगामी 10 मार्च को सायं 4 बजे देवस्थान विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय आशीष कुमार ने बताया कि देवस्थान विभाग के शासन सचिव केके पाठक व जिला कलक्टर जयपुर ने गत रविवार को गलता क्षेत्र में चल रहे विकास एवं सौंदर्यकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान गलता तीर्थ मंदिर पर फागोत्सव मनाने का निर्णय लिया था। जिला कलक्टर के निर्देशन में गलता फागोत्सव के सम्बन्ध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि इस फागोत्सव में भगवान श्री राम व श्री कृष्ण के साथ भक्तगण फूलों से सराबोर होकर फागोत्सव मनाएंगें।
उन्होंने बताया कि गलता तीर्थ मन्दिर के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे इस फागोत्सव में विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों व आमजन के लिए फूलो की होली के साथ ब्रज की सुप्रसिद्ध फूल होली व शेखावटी के चंग-धमाल के कलाकारों की प्रस्तुतियां दर्षको के लिए अत्यन्त मनोहारी व आन्नदायक होंगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त प्रथम रतन लाल योगी ने बताया की तीर्थ स्थल पर मनाये जाने वाले इस फागोत्सव में फूलो के साथ होली, महाआरती, रंगोली व रोशनी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेंगी।

Related posts

आरएसएस ने कहा कि परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना है आवश्यक, जयपुर में निकाला गया पथसंचलन

Clearnews

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा-2025 में बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान..!

Clearnews

इसरो की सफलताओं से तिरंगा आसमान छू रहाः दिलावर

Clearnews