जयपुरधर्म

Rajasthan: घर-घर में मनायी गयी गणगौर, जयपुर के सिटी पैलेस से निकाली गयी शाही सवारी..आज भी निकलेगी

राजस्थान में होली के सोलहवें दिन यानी चैत्र माह के शुक्लपक्ष की तीज को गणगौर के त्योहार के रूप में मनाया जाता रहा है। यह त्योहार यूं तो राजस्थान और राजस्थान के बाहर भी राजस्थान के रहने वाले मनाते रहे हैं लेकिन जयपुर और जोधपुर में इस त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। यहां के के राजपरिवार के सदस्य भी इस त्योहार में सम्मिलित होते रहे हैं। गुरुवार, 11 अप्रेल को भी गणतौर समूचे राजस्थान में जोरशोर से मनायी गयी। जयपुर के राजपरिवार के सदस्यों ने इसमें विशेष तौर पर जोरशोर से भाग लिया। जयपुर के राजघराने की राजकुमारी गौरवी कुमार ने भी इस त्योहार पूरे पारंपरिक तरीके से सिटी पैलेस में मनाया। बाद में गणगौर माता की जोरशोर से गाजे-बाजे के साथ सवारी भी निकाली गयी। आज भी शाम को पौने छह बजे गणगौर माता की सवारी सिटी पैलेस से निकाली जाएगी।
राजस्थान में गणगौर को लेकर गुरुवार को उल्लासमय वातारण रहा। गणगौर माता की सवारी तो सिटी पैलेस से शाही लवाजमे के साथ निकाली। गणगौर की सवारी को देखने के लिए अनेक देसी-विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं और यातायात की व्यवस्था को चाक-चौबंद करके रखा गया।

जयपुर के सिटी पैलेस में गणगौर माता का पूजन करती राजकुमारी गौरवी कुमारी

जयपुर के प्रताप नगर के प्रताप अपार्टमेंट में भी गणगौर मनायी गयी और इस दौरान कलश यात्रा निकाली गयी
एक तरफ शाही सवारी निकाली गयी, वहीं दूसरी ओर जयपुर की गलियों-मौहल्लों में भी गणगौर का पूजन हुआ और सवारियां निकाली गयीं। कहीं पर महिलाएं और बच्चियां ने सज-धनकर ईसर और गणगौर सिर पर तो कहीं पर गोदी में लेकर निकलीं। महिलाएं ने जयपुर पारंपरिक पीली, गुलाबी, लाल चुनरी की साड़ियां पहन रखीं थीं। कही-कहीं पर मंदिरों में भी गणगौर का पूजन हुआ। जयपुर के प्रताप नगर के प्रताप अपार्टमेंट कलश यात्रा निकाली गयी। महिलाओं ेने ईसर-गणगौर के मांगलिक गीत गाये। मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। त्योहार विशेष पर तैयार होने वाले घेवरों की जमकर खरीदारी हुई। आज तो घेवरों का आपस में लेन-देन हो रहा है।

Related posts

राजस्थान में संविदा सीएचओ(CHO) भर्ती की चयन सूची जारी, कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों या समीपवर्ती जिलों में किया जाएगा नियोजित

admin

एआईसीसी सोशल मीडिया टीम की हुई घोषणा

admin

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin