क्राइम न्यूज़चंडीगढ़

बठिंडा जेल में अचानक तबियत बिगड़ी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की, अस्पताल में भर्ती

बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। बिश्नाई को जेल से फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से बिश्नोई को बुखार आ रहा था और सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। ज्यादा हालत खराब होने के कारण बठिंडा जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है।
4 जुलाई से व्रत रख रहा था लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर के वकीलों ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई बीते 4 जुलाई से व्रत रख रहा था, इस दौरान उसे ज्वाइंडिस की शिकायत हुई जिससे उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। लगातार दवाई खाने के बाद उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस दौरान उसके पेट में भी इंफेक्शन हो गया।
तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद अब बिश्नोई को फरीदकोट के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। खतरे को देखते हुए अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बता दें कि गैगंस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पिछले महीने 14 जून को दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ट्रांसफर किया गया था, इसके बाद एनआईए और फिर गुजरात पुलिस बिश्नोई को पूछताछ के लिए साथ ले गई थी।
सिद्धू मूसेवाला हत्या का मुख्य आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। लॉरेंस के कहने पर ही सिद्दू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में सक्रिय है। लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने गैंग को आपरेट करता है। लॉरेंस बिश्नोई पर हथियार सप्लाई करने, फायरिंग व हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

Related posts

एमपीएल एप्प (MPL App) पर जुआ खिलाने (gambling) वाले रैकेट का पर्दाफाश

admin

सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी को मिली राहत, विधानसभा चुनाव बाद होगी सुनवाई

Clearnews

लो भई जम गया दंगल…लेडी खली ने भी गाड़ दिया लट्ठ

Clearnews