खेलजयपुर

गांगुली ने वैभव व शर्मा को लिखी चिट्ठी

जयपुर। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट सहित अन्य क्रिकेट गतिविधियों के संबंध में राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव महेन्द्र शर्मा को पत्र लिखकर अवगत करवाया। उन्होंने लिखा कि आईपीएल के साथ क्रिकेट गतिविधि तो शुरू हो गई लेकिन कोविड-19 के कारण घरेलू क्रिकेट गतिविधि को शुरू होने के अभी कुछ महीने लगेंगे। बीसीसीआई पूरे प्रयास कर रही है कि सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाए। हम सभी चीजों को मोनिटर कर रहे है।

उन्होंने वैभव व महेन्द्र शर्मा ने इस संबंध में राय मांगी है कि क्रिकेट गतिविधि शुरू करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए। इस संबंध में महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत बीसीसीआई के टच में है और जो भी हिदायत बोर्ड से मिलेगी उसके अनुरूप ही गतिविधि आयोजित करेंगे। उन्होंन कहा कि आरसीए को जैसे ही बीसीसीआई से कोई गाइडलाइन मिलेगी तो शॉर्ट नोटिस पर ही किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते है।

Related posts

जयपुर के अस्पताल की लापरवाही ने ले ली युवक की जान..!

Clearnews

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin

अमृता देवी के नाम से होगा राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम, शेरों को राज्य में लाने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा जाएगा पत्र

Clearnews