खेलजयपुर

गांगुली ने वैभव व शर्मा को लिखी चिट्ठी

जयपुर। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट सहित अन्य क्रिकेट गतिविधियों के संबंध में राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव महेन्द्र शर्मा को पत्र लिखकर अवगत करवाया। उन्होंने लिखा कि आईपीएल के साथ क्रिकेट गतिविधि तो शुरू हो गई लेकिन कोविड-19 के कारण घरेलू क्रिकेट गतिविधि को शुरू होने के अभी कुछ महीने लगेंगे। बीसीसीआई पूरे प्रयास कर रही है कि सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाए। हम सभी चीजों को मोनिटर कर रहे है।

उन्होंने वैभव व महेन्द्र शर्मा ने इस संबंध में राय मांगी है कि क्रिकेट गतिविधि शुरू करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए। इस संबंध में महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत बीसीसीआई के टच में है और जो भी हिदायत बोर्ड से मिलेगी उसके अनुरूप ही गतिविधि आयोजित करेंगे। उन्होंन कहा कि आरसीए को जैसे ही बीसीसीआई से कोई गाइडलाइन मिलेगी तो शॉर्ट नोटिस पर ही किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते है।

Related posts

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर 1 नवंबर से मिलने लगेगा 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ

Clearnews

बच्चों (children) से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM), सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों (villagers) से भी लिया फीडबैक (feedback)

admin

4 दशकों (4 decades) बाद नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर 1 दिसंबर से दारूबाजी (liquor drinking) बंद (stopped)

admin