जयपुर

नेशनल हेराल्ड पर ईडी की छापेमारी से गहलोत नाराज, कहा केंद्र सरकार कांग्रेस को बदनाम करने की जितनी भी कोशिश कर ले, जीत सच्चाई की होगी

जयपुर। ईडी द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी के बाद एक बार फिर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। छापेमारी के दौरान दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेराल्ड बिल्डिंग के पास जमकर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ईडी की छापेमारी केन्द्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त करने के बाद ईडी अब फेस सेविंग के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।

गहलोत ने कहा कि इस पूरे मामले में कोई मनी ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है। ईडी ने जुलाई, 2015 में इस केस को बन्द कर दिया था परन्तु केन्द्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना से कार्रवाई शुरू की। ईडी के माध्यम से केन्द्र सरकार चाहे कांग्रेस को बदनाम करने का कितना भी प्रयास कर ले, अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।

Related posts

घर-घर में औषधीय पौधों (medicinal plants)को उगाने में सहयोगी बनें बच्चे (children) और अभिभावक (parents)

admin

ऊर्जा मंत्री ने महंगी बिजली (expensive electricity) का दोष केंद्र सरकार( central government) पर मढ़ा

admin

अकबर महान पढ़ाने के चक्कर में कांग्रेस ने अपना बेड़ागर्क कराया, मुगल चले गए और अपने पीछे कांग्रेसी एजेंट छोड़ गए—भाजपा

admin