जयपुरताज़ा समाचार

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में गहलोत संभालेंगे दिल्ली में मोर्चा

जयपुर में डोटासरा ईडी कार्यालय के बाहर करेंगे धरना—प्रदर्शन

जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार को ईडी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेंगे। इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में धरने—प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली में आयोजित होने वाले धरने का मोर्चा संभालने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार शाम दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का दिल्ली जमावड़ा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे।

सोनिया गांधी से होने वाली पूछताछ के विरोध में गुरुवार सुबह 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस का कहना है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों को भुलाकर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त करने हेतु किया जा रहा है। पूर्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी द्वारा एक ऐसे प्रकरण में नोटिस दिया गया जो कि न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है तथा 55 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया गया। केन्द्र सरकार की नीतियों से असहमति जताने वाले विपक्षी नेताओं तथा जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं के खिलाफ ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विरोध के स्वर दबाने हेतु किया जा रहा है जो कि लोकतांत्रिक सिद्धांतों के विपरीत है तथा केन्द्र सरकार का रवैया प्रजातांत्रिक होने की बजाए तानाशाहीपूर्ण हो गया है जिसके विरोध में यह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

admin

राजस्थान की विख्यात निशानेबाज अपूर्वी चन्देला विद्या वारिधि की मानद् उपाधि से सम्मानित, राज्यपाल मिश्र ने प्रदान की उपाधि

Clearnews