जयपुरताज़ा समाचार

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में गहलोत संभालेंगे दिल्ली में मोर्चा

जयपुर में डोटासरा ईडी कार्यालय के बाहर करेंगे धरना—प्रदर्शन

जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार को ईडी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेंगे। इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में धरने—प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली में आयोजित होने वाले धरने का मोर्चा संभालने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार शाम दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का दिल्ली जमावड़ा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे।

सोनिया गांधी से होने वाली पूछताछ के विरोध में गुरुवार सुबह 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस का कहना है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों को भुलाकर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त करने हेतु किया जा रहा है। पूर्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी द्वारा एक ऐसे प्रकरण में नोटिस दिया गया जो कि न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है तथा 55 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया गया। केन्द्र सरकार की नीतियों से असहमति जताने वाले विपक्षी नेताओं तथा जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं के खिलाफ ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विरोध के स्वर दबाने हेतु किया जा रहा है जो कि लोकतांत्रिक सिद्धांतों के विपरीत है तथा केन्द्र सरकार का रवैया प्रजातांत्रिक होने की बजाए तानाशाहीपूर्ण हो गया है जिसके विरोध में यह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

Related posts

घर-घर औषधि योजना (Door to Door Medicinal Plants Scheme) के तहत 7 दिनों में ही राजस्थान (Rajasthan) के साढ़े चार लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे (Medicinal Plants)

admin

राजस्थान मंत्रिमण्डल (Rajasthan Cabinet meeting) की बैठक में आमजन (general public) को राहत के लिए महत्वपूर्ण फैसले

admin

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री (Rajasthan’s Energy Minister) बीडी कल्ला (BD Kalla) ने कहा, कोयला संकट (coal crisis) के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार (responsible)

admin