जयपुर

गोल्फ खिलाड़ी प्रखर असावा (Golf Player Prakhar Asawa) को मिली राजस्थान (Rajasthan) के वन विभाग (Department of Forest) में नियुक्ति

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने गोल्फ के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रखर असावा (Golf Player Prakhar Asawa) को खेल कोटे के तहत वन विभाग (Department of Forest) में नियुक्ति दी की गई है। मंगलवार, 10 अगस्त को असावा ने जयपुर स्थित विभागीय मुख्यालय अरण्य भवन पहुंचकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) डॉ.दीप नारायण पाण्डेय के समक्ष नियुक्ति ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ.पाण्डेय ने असावा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर मौजूद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय) एसके दुबे और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने भी शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा खेल कोटे से खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए आउट ऑफ टर्न पॉलिसी लागू की गई है। इसी क्रम में गोल्फर प्रखर असावा को वन विभाग में नियुक्ति दी गई है। विभाग में खेल कोटे से नियुक्त होने वाले वे पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उनके के पिता अमित असावा क्रिकेट कोच हैं। वर्तमान में प्रखर असावा रामबाग गोल्फ क्लब में नियमित अभ्यास करते हैं।

Related posts

राजस्थान के पुरातत्व विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की कमी, खपा रहे दूसरे कार्यों में

admin

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में सुनाई दी ‘नाथी के बाड़े ‘ की गूंज

admin