जयपुर

24 जनवरी से 26 जनवरी तक एकरूपता के रंग की रोशनी से रोशन होंगी सरकारी इमारतें

जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर के साथ आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस पर विधानसभा से स्टेच्यू सर्किल तक स्थित सभी राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के कार्यालयों, हाईकोर्ट भवन, एलआईसी भवन, बिड़ला ऑडिटोरियम, पंत कृषि भवन, कर भवन, विद्युत भवन, वित्त भवन सहित मुख्य इमारतों को 24 जनवरी से 26 जनवरी तक एक समान रोशनी से रोशन किया जाएगा।

जिला कलक्टर राजन विशाल ने पदग्रहण के दूसरे दिन मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस-2022) पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम ग्रेटर व हेरिटेज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

होगी थर्मल स्कैनिंग
राजन विशाल ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सवाई मानसिंह स्टेडियम के सभी एन्ट्री पोईन्ट्स पर थर्मल स्कैनिंग की एवं सिटिंग पोईन्ट्स पर सैनेटाइजर विद डिस्पेंसिंग स्टेण्डस की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने, कोरोना वॉरियर्स को निर्धारित गणवेश में आरक्षित ब्लॉक में बिठाने की व्यवस्था के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि सभी कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लग चुकी हो। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थल पर टेन्ट, वॉटरप्रूफ शामियाना, साउण्ड सिस्टम, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, ध्वजा रोहण आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए।

निगम को दिए सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जयपुर शहर के सभी मुख्य द्वारों पर 24 से 26 जनवरी तक अस्थाई एलईडी, लाईट्स की व्यवस्था की जाए। इसके साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम परिसर एवं स्टेडियम के बाहर नियमित साफ-सफाई फायर बिग्रेड एवं मोबाइल टॉयलेट वेन की समुचित व्यवस्था की जाए।
जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्टेडियम परिसर के चारों तरफ रोड की रिकॉरपेटिंग का कार्य किया जाए। साथ ही शेष रहे स्थानों पर जहां रोशनी की आवश्यकता है वहां रोशनी की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित भी किया जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मुख्य समारोह स्थल पर पर्याप्त मात्रा में आमजन के पीने हेतु पानी की समुचित व्यवस्था करने और पुलिस विभाग को यातायात एवं पार्किंग संबंधी समुचित व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) राजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि 400 कोरोना वॉरियर्स को मुख्य समारोह में बुलाया जाएगा। जिसके तहत 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस विभाग से 100 कोरोना वॉरियर्स, नगर निगम ग्रेटर- हेरिटेज 100 कोरोना वॉरियर्स, चिकित्सा विभाग के 100 कोरोना वॉरियर्स,(चिकित्सा कर्मी) एवं 50 आशा सहयोगिनी को निर्धारित गणवेश में निर्धारित ब्लॉक में बिठाया जाएगा।

Related posts

महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक (Supervisors) के 65 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में 93 नये पद (New Posts) सृजित होंगे

admin

जिस विरासत पर पड़ा जयपुर स्मार्ट सिटी का पांव, वहीं हुआ बंटाधार, नए निर्माण के लिए त्रिपोलिया पर स्थित पुस्तकालय भवन के छज्जे तोड़े, स्मार्ट सिटी करा रहा महाराजा पुस्तकालय का जीर्णोद्धार, विरासत की बर्बादी पर नगर निगम हैरिटेज मौन

admin

जयपुर की बची हुई सीटों पर भी प्रत्याशी बदलेगी भाजपा…! राजनीतिक माहौल से मिल रहे संकेत

Clearnews