जयपुर

होलिका दहन के लिए सरकार ने बदला आदेश, होली एवं शब-ए-बारात पर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर हो सकेंगे आयोजन

राजस्थान सरकार ने होलिका दहन के लिए अपने आदेश को बदल दिया है। दो दिन पूर्व सरकार ने आदेश निकाल कर होली और शब ए बारात के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई थी। इस आदेश में सार्वजनिक स्थनों पर होली खेलने का उल्लेख किया गया था, लेकिन होलिका दहन के लिए कोई उल्लेख नहीं था, जिससे लोगों में होली दहन को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई थी, क्योंकि होलिका दहन भी सार्वजनिक रूप से किया जाता है। इसी कारण अब सरकार ने होली दहन को देखते हुए शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संशोधित आदेश निकाले हैं।

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने होली एवं शब-ए-बारात पर 28 और 29 मार्च को सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। संशोधित आदेश के अनुसार 28 और 29 मार्च को सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों की अनुमति होगी, जिसमें अधिकतम 50 व्यक्ति भाग ले सकेंगे।

Related posts

चौथे टेस्ट (Fourth Test) में 157 रनों से इंग्लैड को हराकर (beating England) भारत (India) श्रृंखला (Series) में 2-1 से आगे

admin

चार विंड संयंत्रों (wind plants) से सबसे कम 2.44 की दर से मिलेगी बिजली, फागी (Phagi) और छतरपुर (Chhatarpur) में लगेंगे दो बायोमॉस प्लांट (biomass plants)

admin

जयपुर (Jaipur) के जौहरी बाजार (Johari Bazar) में सिलेंडर में विस्फोट, बड़ा हादसा टला

admin