कोरोनाजयपुर

राजस्थानः पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा भी हुए कोरोना पॉजिटिव, सत्याग्रह आंदोलन हुआ स्थगित

राजस्थान में एक बाद एक नेता कोरोना की गिरफ्त में आ रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने  कोरोना पीड़ित होने की जानकारी  दी थी। इसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को डोटासरा ने  भी ट्वीट कर यह जानकारी दी।

चिकित्सकों की सलाह पर वे अपने निवास पर ही आइसोलेट हैं। वहीं सीएम गहलोत और डोटासरा के कोरोना संक्रमित होने के बाद 6 से 8 अप्रेल तक राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाले सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। सत्याग्रह आंदोलन के लिए अब नई तारीख तय होगी।

डोटासरा बोले, सावधान रहें
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मुझे पूर्ण रूप से आइसोलेशन में रहना होगा। आप भी सावधान रहें। कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मुझे पूर्ण रूप से आइसोलेशन में रहना होगा। आप सभी भी सावधान रहें।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में 6 से 8 अप्रेल तक प्रदेश कांग्रेस की ओर से अलग-अलग जिलों में होने वाले सत्याग्रह आंदोलन स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलों में सत्याग्रह आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया गया हैं। बताया जाता है कि सत्याग्रह आंदोलनों के लिए अब नई तारीखों का ऐलान होगा।
इन जिलों में प्रस्तावित था आंदोलन
दरअसल 6 अप्रैल से जिन जिलों में सत्याग्रह आंदोलन किए जाने थे उनमें बाड़मेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में सत्याग्रह आंदोलन किए जाने थे।

Related posts

हज यात्रियों का इस्तकबाल कर किया मुकद्दस सफर के लिए विदा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Clearnews

खाचरियावास ने 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं वेपोराइजिंग स्टीमर देकर जयपुर के टीबी हॉस्पिटल में नया कोरोना सेंटर प्रारंभ किया

admin

राजस्थान में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना के लिए जून में होंगे ऑनलाइन आवेदन, सितंबर से यात्रा होगी प्रारंभ

admin