जयपुरताज़ा समाचार

गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी प्रमुख और शिक्षा मंत्री को अब 3rd(तीसरी) देवस्थान व पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी भी मिली

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को अब देवस्थान व पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी भी मिल गयी है। अब तक डोटासरा पर विधानसभा में इन विभागों के प्रश्नों के जवाब देने की ही जिम्मेदारी थी किंतु अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डोटासरा को यह विभाग सौंप दिया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जेवस्थान और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिलते ही डोटासरा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। अब इस विभाग  की फाइलों पर अब डोटासरा ही हस्ताक्षर करेंगे।

विश्वेंद्र सिंह थे देवस्थान व पर्यटन विभाग के मंत्री

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले दिनों सियासी घमासान से पहले तक देवस्थान व पर्यटन विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह थे लेकिन बाद में उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। तब से ही यह मंत्रालय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही था। मुख्यमंत्री भी लगातार समीक्षा बैठक कर विभाग की मॉनिटरिंग करते रहे हैं।

Related posts

पीपीएल-2021 शुरू, डोटासरा और रघु शर्मा ने किया उद्घाटन, पहला मैच फर्स्ट इंडिया ब्लूज ने और दूसरा मैच न्यूज इंडिया ने जीता

admin

सड़क दुर्घटना रोकने में राजस्थान देश भर में मॉडल बने, रोड सेफ्टी काउंसिल की 17वीं बैठक संपन्न

admin

विश्वविद्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा

admin