जयपुरताज़ा समाचार

कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor helicopter crash) के अंतिम वीर (last hero) ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह भी नहीं रहे (no more), आज सुबह ली अंतिम सांस

देश के तमिलनाडु राज्य में कुन्नूर के पास 8 दिसंबर 2021 को हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor helicopter crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का मौके पर ही निधन हो गया था। हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से एक मात्र जीवित बचे  अंतिम वीर (the last hero) भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह (Group captain Varun Singh) का भी आज यानी बुधवार 15 दिसम्बर 2021 को निधन हो गया है। यह जानकारी मिलने से पूरा देश स्तब्ध है और सदमे में है।

वायुसेना से प्राप्त समाचारों के मुताबिक मंगलवार को ही वरुण सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले वरुण का इलाज हादसे में गंभीर रूप से झुलस जाने के बाद बेलिंग्टन के एक अस्पताल में चल रहा था। बीते गुरुवार को ही उन्हें बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। वहां भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है। 8 दिसंबर 2021 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना मिलने पर ट्वीट किया, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता के साथ देश की सेवा की। उनके निधन से बेहद आहत हूं। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।’

Related posts

गोल्फ खिलाड़ी प्रखर असावा (Golf Player Prakhar Asawa) को मिली राजस्थान (Rajasthan) के वन विभाग (Department of Forest) में नियुक्ति

admin

बसपा विधायकों के ​इधर कुआं, उधर खाई

admin

Rajasthan: सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023, वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अंतिम अवसर

Clearnews