जयपुरधर्म

गाइडलाइन की पालना नहीं तो धार्मिक स्थल होंगे बंद

जयपुर। सरकार की ओर से प्रदेश में धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन कुछ धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से स्पष्टीकरण मांगने पर प्रशासन ने कहा है कि यदि धार्मिक स्थल कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने में असमर्थ हुए तो धार्मिक स्थलों को बंद किया जा सकता है।

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पत्र जारी कर धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से कहा है कि प्रशासन के सीमित संसाधनों को देखते हुए प्रबंधकीय समिति, ट्रस्ट की ओर से ही धार्मिक स्थलों में सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हैं। श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह उपाय किए जाने आवश्यक है। इन उपायों के बिना धार्मिक स्थलों को खोला जाना व्यापक जनहित की दृष्टि से उचित नहीं है।

यदि कोई धर्मस्थल इन उपायों को करने में अपने आपको असमर्थ पाता है तो उसे श्रद्धालुओं का प्रवेश 30 सितंबर तक निषध किया जाना ही उचित रहेगा। यदि धार्मिक स्थलों में गाइडलाइन में वर्णित शर्तों का उल्लंघन पाया गया तो पुलिस आयुक्त द्वारा धार्मिक स्थलों को बंद कराया जा सकता है।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में नहीं रुक रही सोने (Gold) की तस्करी(Smuggling), एयरपोर्ट (airport) पर 200 ग्राम के सोने के दो बिस्किट (Gold Biscuits)पकड़े

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण में डूबेगी जयपुर की नैय्या, जयपुर ग्रेटर महापौर ने एसीबी को पत्र लिखकर ठोकी कील, 3 महीनों से चल रही ठेकेदारों की हड़ताल, एसीबी को पत्र के बाद अधिकारी भुगतान से डरेंगे

admin

2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येयः गहलोत

Clearnews