जयपुरराजनीति

आरक्षण आंदोलन को लेकर दो गुटों में बंटे गुर्जर, एक संतुष्ट तो दूसरा सड़क और पटरी पर

जयपुर।  गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गुर्जर समाज में दो गुट हो गए हैं। एक गुट के नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने दूसरे गुट के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके पुत्र विजय बैंसला पर लगाया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंत्रि मंडलीय उप समिति के साथ हुई वार्ता से गुर्जर समाज संतुष्ट है। यदि बातचीत से मसले सुलझ रहे हैं तो ऐसे में आंदोलन की बात करना उचित नहीं है। दूसरी ओर, अन्य गुट के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने भरतपुर के पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रेक पर कब्जा जमा लिया है। कुछ युवाओं ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक की फिश प्लेटें उखाड़ लीं। इस वजह से 60 से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

पांच सौ बसों का संचालन बंद

गुर्जर आंदोलन को बैंसला गुट ने इतना तीव्र कर दिया है कि जयपुर से दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, हिंडौन और  उत्तर प्रदेश रूट की सभी बसों का संचालन किया बंद कर दिया गया है।  इन रूटों पर दिनभर में करीब 500 बसों का होता संचालन होता रहा है। जयपुर के मुख्य बस अड्डे सिंधी कैंप से 250 बसों के संचालन को बंद किया गया है। इसके अलावा दौसा, करौली, भरतपुर और जयपुर की 5 तहसीलों में इटरनेट सेवाएं 2 नवंबर की आधी रात तक के लिए बंद की गई हैं।

गुर्जर समाज के दो गुट

गुर्जर समाज के लिए आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रही समिति और मंत्रिमंडलीय समिति ने दो दिन पूर्व बैठक में कुछ बिदुंओं पर सहमति दर्शाते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते की कॉपी को दिखाने बयाना के एसडीएम सुनील आर्य जब किरोड़ी सिंह बैंसला के पास पहुंचे तो उन्होंने अपने पुत्र विजय सिंह बैंसला से बात करने को कहा। विजय सिंह ने इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया और इसे सरकार की ओर से लॉलीपॉप बताया। अन्य गुट के नेता हिम्मत सिंह ने कहा कि गुर्जर आरक्षण को लेकर जो आंदोलन की बात कर रहे हैं, वे भाजपा से संबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कर्नल बैंसला अपने पुत्र विजय बैंसला को नेता बनाने के लिए समाज की बलि देना चाहते हैं और हम ऐसा होने नहीं देंगे।

Related posts

पुरा सामग्रियों की बर्बादी के लिए पुरातत्व विभाग जिम्मेदार

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin

शुल्क बकाया होने पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने 6 मैरिज गार्डन सीज किए

admin