दिल्लीधर्मवाराणसी

अब जाकर सामने आया ज्ञानवापी का प्रामाणिक नक्शा, कपोल कल्पित या सुनी सुनाई बातों पर बने थे पहले वाले..

ज्ञानवापी का सबसे प्रामाणिक मैप अब सामने आ चुका है। एएसआई के मुताबिक, जेम्स प्रिंसेप सहित अन्य ने जो नक्शे बनाए गए थे, वह काशी के लोगों से चर्चा या फिर उनसे बातचीत पर आधारित थे। नक्शे कल्पना के अनुसार बने थे, जिसे प्रामाणिक नहीं कहा जा सकता।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने पहली बार ज्ञानवापी का प्रामाणिक नक्शा बनाया है। एएसआई के मुताबिक, जेम्स प्रिंसेप सहित अन्य ने जो नक्शे बनाए गए थे, वह काशी के लोगों से चर्चा या फिर उनसे बातचीत पर आधारित थे। नक्शे कल्पना के अनुसार बने थे, जिसे प्रामाणिक नहीं कहा जा सकता। यह पहला मौका है, जब वैज्ञानिक पद्धति से ज्ञानवापी और उसकी संरचनाओं की लंबाई-चैड़ाई का माप-जोख कर प्रामाणिक ब्योरा उपलब्ध कराया गया है।
ज्ञानवापी की 839 पेज की सर्वे रिपोर्ट जिला जज की अदालत में दाखिल की गई थी। रिपोर्ट के वॉल्यूम-चार के पेज संख्या 207 में प्लाट नंबर-9130 स्थित ज्ञानवापी परिसर का नक्शा प्रस्तुत किया गया है। इसके मुताबिक, पहली बार ज्ञानवापी परिसर के मलबे को साफ कराकर अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से वैज्ञानिक पद्धति से नक्शा बनाया गया है। इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था।
रिपोर्ट में ज्ञानवापी की मौजूदा संरचना के केंद्रीय हॉल, उत्तरी हॉल, दक्षिणी हॉल, पूर्वी-पश्चिमी व उत्तरी-दक्षिणी गलियारे और उनसे सटे कमरों की लंबाई, चैड़ाई की वास्तविक स्थिति बताई गई है। सर्वे में शामिल रहे पुरातत्वविदों के अनुसार, हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि इतिहास में पहली बार ज्ञानवापी का प्रामाणिक नक्शा एएसआई ने बनाया है।

Related posts

यूसीसी के लिए पीएम मोदी की वकालत से शुरू हुई बहस; असदुद्दीन औवेसी और कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पीएम पर साधा निशाना

Clearnews

जयपुर में छठ पूजा के मद्देनजर मंदिर ठिकाना गलता जी में लाइटिंग, साफ-सफाई के साथ कुंड पर तैनात किये गोताखोर.. मंदिर में कार्यरत समस्त स्टाफ के खाते में जमा कराया गया वेतन

Clearnews

IPL 2024 Auction:24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क तो पैट कमिंस 20.5 करोड़ में बिक कर बने सबसे महंगे खिलाड़ी !!

Clearnews