जयपुरटेक्नोलॉजीमनोरंजन

हासिल की पुराने कैमरों की जानकारी

भारत के पहले कैमरा म्यूजियम का वर्चुअल दौरा

जयपुर। आईएएस एसोसिएशन ने राजस्थान के अपने पहले वर्चुअल इवेंट के तहत शनिवार को मुजिकयो कैमरा सेंटर के क्यूरेटर और फोटोग्राफर आदित्य आर्य के सहयोग से कैमरे को समर्पित भारत के प्रथम फोटोग्राफी म्यूजियम का फेसबुक पेज पर लाइव वर्चुअल दौरा किया।

इवेंट में फोटोग्राफर, इतिहासकार आदित्य आर्य ने अपनी फोटोग्राफी से संबंधित जीवन यात्रा से रूबरू कराया। साथ ही उन्होंने 19वीं शताब्दी से लेकर आज डिजिटल युग में दो हजार से अधिक कैमरा को समर्पित भारत के पहले संग्रहालय के क्यूरेटर के माध्यम से म्यूजियम की आभासी सैर भी कराई।

आर्य ने भारतीय फिल्म उद्योग और विज्ञापनों में फोटोग्राफी के साथ भारत में 70-80 के दशक में आई औद्योगिक, आर्थिक क्रांति को अपने कैमरे से कैप्चर करने वाली कुछ फिल्मों को साझा किया। उन्होंने नागालैंड के जनजाति लोगों के बीच अपने फोटोग्राफी के अनुभवों को भी साझा किया और कहा कि फोटोग्राफी निरंतर सीखने की कला है।

इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन की साहित्यिक सचिव मुग्ध सिन्हा ने बताया कि हम कैसे जीवन के विभिन्न रंगों को कैमरे से हमेशा के लिए जीवंत कर सकते हैं।

Related posts

आ गया है सावन भीगे हैं तन मन

admin

अलवर (Alwar) , भरतपुर, करौली व आसपास के क्षेत्रों में बरसात (Rain) व शीतलहर (Cold wave) और कुछ इलाकों में कोहरे (Fog) की चादर

admin

जयपुर में एसएमएस स्टेडियम के टेनिस कोच ने नाबालिग (minor)खिलाड़ी का किया शारीरिक शोषण (physical exploitation)

admin