अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजैसलमेरजोधपुरदौसाधर्मनागौरप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

जयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा-2020 की यात्रा रद्द होने के कारण हज यात्रियों के पासपोर्ट हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा वापस लौटाने पर पासपोर्ट को हज यात्रियों के पतों पर भिजवाया जा रहा है।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इंडिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।

कोरोना परिस्थितियों के कारण सभी जिलों के हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कवर हैड पर दिए गए पते पर 20 जुलाई तक भिजवाया जा रहा है। जिन चयनित यात्रियों के पासपोर्ट के कवर हैड पर दिए गए पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है, वह इसकी सूचना स्टेट हज कमेटी को ई-मेल के जरिए भेज सकता है।

Related posts

प्रदेश में 748 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किसानों को सस्ते किराए पर मिल रहे कृषि उपकरण

admin

प्रशासन गांवों के संग (Prashashan gavaon ke sangh) अभियान में आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाएं : गहलोत

admin

राजस्थान में आगजनी से बचाव एवं प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गयीं

Clearnews