अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजैसलमेरजोधपुरदौसाधर्मनागौरप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

जयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा-2020 की यात्रा रद्द होने के कारण हज यात्रियों के पासपोर्ट हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा वापस लौटाने पर पासपोर्ट को हज यात्रियों के पतों पर भिजवाया जा रहा है।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इंडिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।

कोरोना परिस्थितियों के कारण सभी जिलों के हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कवर हैड पर दिए गए पते पर 20 जुलाई तक भिजवाया जा रहा है। जिन चयनित यात्रियों के पासपोर्ट के कवर हैड पर दिए गए पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है, वह इसकी सूचना स्टेट हज कमेटी को ई-मेल के जरिए भेज सकता है।

Related posts

परशुराम जन्मोत्सव पर घर-घर की गई पूजा, निकाली वाहन रैली

admin

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे से पहले जयपुर में मिली 350 फीट लंबी सुरंग… उड़ गए सुरक्षा एजेंसियों के होश

Clearnews

दलित अत्याचार पर घिरी राजस्थान सरकार प्रदेश भर में चलाएगी सामाजिक समरसता अभियान

admin