अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजैसलमेरजोधपुरदौसाधर्मनागौरप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

जयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा-2020 की यात्रा रद्द होने के कारण हज यात्रियों के पासपोर्ट हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा वापस लौटाने पर पासपोर्ट को हज यात्रियों के पतों पर भिजवाया जा रहा है।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इंडिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।

कोरोना परिस्थितियों के कारण सभी जिलों के हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कवर हैड पर दिए गए पते पर 20 जुलाई तक भिजवाया जा रहा है। जिन चयनित यात्रियों के पासपोर्ट के कवर हैड पर दिए गए पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है, वह इसकी सूचना स्टेट हज कमेटी को ई-मेल के जरिए भेज सकता है।

Related posts

देवस्थान विभाग 4 सितंबर को बृजनिधि मंदिर में मनाएगा राधाष्टमी महोत्सव

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब ऑनलाइन भी बनेंगे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract carriage, नेशनल परमिट (National Permit)और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private service Vehicle Permit)

admin

जयपुर शहर की प्राचीन हवेलियों को तोड़कर विरासत को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ शुरू हुआ बॉयकॉट अभियान

admin