कृषिजयपुरपर्यावरणहनुमानगढ़

हनुमानगढ़ के विभिन्न गांवों में टिड्डी प्रकोप का जिला प्रभारी सचिव ने लिया जायजा

जयपुर। देवस्थान एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं हनुमानगढ जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने रविवार को नोहर के गांव लालपुरा, किकरवाली और असरजाना के बीच टिड्डी के प्रकोप का जायजा लिया। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा टिड्डी नियंत्रण को लेकर किए गए उपायों का निरीक्षण किया । इस दौरान किसानों ने बताया कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ी संख्या में टिड्डी अंडे देती है अगर उसी स्थान पर टिड्डियों को नियंत्रित कर लिया जाए तो हनुमानगढ़ जिले में काफी कम संख्या में टिड्डी आ पाएगी।

इसको लेकर प्रभारी सचिव ने कहा कि उच्च अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की जाएगी। जिला प्रभारी सचिव ने देखा कि कृषि विभाग के द्वारा जो दवाइयों का छिड़काव किया गया था उससे क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डियाँ मरी पाई गई। जिला प्रभारी सचिन ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। ना ही दवा की कोई कमी आने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव के साथ सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन (show of strength) की तैयारियों के बीच राजे के सिपहसालार (Raje’s warlord) परनामी (Parnami) की अमित शाह से मुलाकात, राजस्थान भाजपा में सियासी चर्चाएं (political discussions) गरम गरम

admin

आयुर्वेद विभाग में एक हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी

admin

हनुमानगढ़ में 84 हजार रुपये (84 thousand rupees) के नकली नोटों (fake currency notes) के साथ दो गिरफ्तार

admin