आपदादेहरादून

हरिद्वार: नदी में अचानक आया सैलाब और खिलौने की तरह बह गई कारें

हरिद्वार में बरसाती नदी में अचानक से पानी आने से आठ कारें बह गई। अक्सर लोग यहां पर अपने वाहन खड़े करते थे। हालांकि प्रशासन ने लोगों को पूर्व में चेतावनी भी दी थी।
दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के अधिकांश हिस्सों को अपने आगोश में ले चुका है और इसके चलते देशभर में जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण कई बार नदी-नालों में अचानक पानी आ जाता है और लोगों की जान पर भी बन आती है। हरिद्वार में भी हाल ही में ऐसा ही हुआ है, जब एक बरसाती नदी में अचानक से पानी आ गया और वहां पर खड़ी कई कारें खिलौनों की तरह तैरती नजर आने लगी। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव कारों को बहाकर ले जा रहा है।
हरिद्वार के खड़खड़ी में मानसून की पहली ही बारिश में आठ कारें पानी में बह गई। यहां की सूखा नदी में अचानक से पानी आने से कारें बहती नजर आईं। यह घटना हर की पौड़ी के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहले ही यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश के बाद तेज बहाव में यह कारें बह गईं।
अक्सर लोग यहां खड़े करते थे वाहन
यह घटना हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर हुई है, जहां पर लोग अक्सर अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। कई बार प्रशासन ने लोगों को चेताया है और यहां पर वाहन खड़े करने से मना भी किया है।
पहाड़ों से तेज रफ्तार से आता है पानी
इस बरसाती नदी में पहाड़ की तरफ से तेज बहाव के साथ पानी आता है और वहां पर खड़े वाहनों को बहा ले जाता है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं।

Related posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसा गिराने पर दंगा, उपद्वियों ने गुस्से में थाना फूंका..पुलिस, प्रशासनकर्मी और पत्रकारों सहित 100 से ज्यादा घायल

Clearnews

टनल हादसे पर पीएम मोदी ने सीएम धामी से लिया अपडेट, सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द

Clearnews

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमलों से दहशत, 48 घण्टों में 9 की मौत

Clearnews