क्राइम

हाथरस गैंगरेपः आरोपियों ने एसपी को लिखा पत्र, कहा ऑनर किलिंग का मामला

लखनऊ। हाथरस के कथित गैंगरेप कांड के आरोपियों ने शहर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि पूरा मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है। जेल में बंद चारों आरोपियों की ओर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि मुख्य आरोपी संदीप के साथ पीड़ित युवती की दोस्ती थी जिसे उसके घरवाले पसंद नहीं करते थे। आरोपियों का कहना है कि पीड़ित युवती से नाराजगी के चलते ही उसके परिवारजन ने ही उसे इतना मारा-पीटा कि उसकी मौत हो गई। पत्र में आरोपी लवकुश, रवि, रामकुमार उर्फ रामू और संदीप उर्फ चंदू ने अपने अंगूठे भी लगाए हैं।

घर वालों के मारने-पीटने से हुई युवती की मौत

मामले के मुख्य आरोपी संदीप ने पत्र में लिखा है कि पीड़िता उसके गांव की लड़की थी जिससे उसकी दोस्ती थी। उससे मुलाकात के अलावा कभी-कभी फोन पर बात भी होती थी। यह दोस्ती उस लड़की के घरवालों को पसंद नहीं थी। घटना के दिन उससे खेतों पर मुलाकात हुई जहां उसके साथ उसकी मां और भाई भी थे। उसके कहने पर मैं तुरंत घर चला गया और वहां अपने पिता के साथ पशुओं को पानी पिलाने लगा। आरोपी का कहना है, ‘मुझे कुछ देर बाद गांववालों से पता चला कि मेरी, पीड़िता से दोस्ती थी इसलिए उसके भाई और मां ने उसे मारा-पीटा है। पिटाई के कारण उसे गंभीर चोटें आईं, बाद में वह मर गई। मैंने कभी भी पीड़िता तो मारा नहीं और न ही कोई गलत काम किया।’

आरोपियों ने की न्याय की मांग

संदीप ने पत्र में लिखा है कि इस मामले में पीड़िता के भाई और उसकी मां ने उन लोगों को झूठे आरोपों में फंसाया है और जेल भिजवा दिया है। संदीप के मुताबिक वे सभी लोग निर्दोष हैं। संदीप ने आग्रह किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच कराकर उन लोगों को न्याय दिलाया जाए।

Related posts

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

जयपुर में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ जारी, औषधि नियंत्रक दल की कार्रवाई के बाद 7 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस (License) 3 से 21 दिनों के लिए निलंबित

admin

पीओके में लगाए जा रहे टेलीकम्युनिकेशन टॉवर और आतंकियों के सिग्नल जम्मू की जेलों तक पहुंच रहे

Clearnews