क्राइम न्यूज़राजनीति

हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने आधी रात को गुपचुप किया पीड़ित युवती का अंतिम संस्कार

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में दिल दहला देने वाले गैंगरेप मामले ने पूरे देश को एक बार फिर झकझोर दिया है। वहीं अब पुलिस की एक हरकत से एक बार फिर सिस्टम शर्मसार हुआ है। दिल्ली के सफदरजंग अस्‍पताल में हाथरस गैंगरेप पीड़ित की मौत के बाद मंगलवार देर रात पुलिस युवती का शव लेकर हाथरस जनपद के बुलगाड़ी गांव पहुंची। पीडि़त का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं थे  लेकिन पुलिस ने भारी विरोध के बावजूद परिजनों की गैर मौजूदगी में  पीडि़त का अंतिम संस्कार दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली कठघरे में

ग्रामीणों के भारी आक्रोश को देखते हुए इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी। इस तरह जबरन अंतिम संस्कार किया जाना हर किसी को नागवार गुजरा है। पूरे देश में इसे लेकर आक्रोश है। यूपी कांग्रेस इकाई ने तो आधी रात में ही ट्वीट कर इसका विरोध किया था। पुलिस की इस हरकत से सरकार की कार्यप्रणाली एक बार फिर कठघरे में है। बताया जा रहा है कि गैंगरेप पीडि़ता का शव रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हाथरस पहुंचा। एंबुलेंस में शव को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया रहा था तो लोगों ने उसे रोक दिया और एंबुलेंस के आगे लेटकर आक्रोश जताया। इस दौरान एसडीएम पर परिजनों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। दरअसल, परिजन रात में शव का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, जबकि पुलिस तुरंत अंतिम संस्कार कराना चाहती थी। इसके बाद आधी रात के बाद करीब पौने तीन बजे बिना किसी रीति रिवाज के और परिजनों की गैरमौजूदगी में पीडि़ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस की कायराना हरकतः कांग्रेस

गैंगरेप पीडि़त के चाचा ने बताया पुलिस दबाव बना रही थी कि शव का अंतिम संस्कार कर दें। जबकि बेटी के मां-बाप और भाई कोई भी यहां मौजूद नहीं है, वे लोग दिल्ली में ही हैं और अभी पहुंचे भी नहीं हैं। रात में अंतिम संस्कार न करने और परिवार का इंतजार करने की बात कहने पर पुलिस ने कहा कि अगर नहीं करोगे तो हम खुद कर देंगे। यूपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस की इस हरकत को कायराना बताया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- निर्दयता की हद है ये। जिस समय सरकार को संवेदनशील होना चाहिए उस समय सरकार ने निर्दयता की सारी सीमाएं तोड़ दी। आम आदमी पार्टी ने भी अंतिम संस्‍कार का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला है।

साभारः मीडियानाऊ डॉट इन https://www.medianow.in/

Related posts

सैफ अली खान पर हमले का मुद्दा उठाकर दिल्ली के मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कोशिश: कांग्रेस

Clearnews

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप कि महाराष्ट्र में 72 लाख नये मतदाता जोड़कर भाजपा में 102 सीटें जीतीं..!

Clearnews

सेक्स स्कैंडल कांड के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार, अदालत ने 6 तक पुलिस हिरासत में भेजा

Clearnews