आपदादेहरादून

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बाहर जाने से बचने की अपील की गई है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ओर से उत्तराखंड में 16 अगस्त तक पहाड़ी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों के लिए भारी से बहुत भारी अलर्ट जारी किया। हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी भारी बारिश का अलॉट जारी किया गया है।
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। पहाड़ी इलाकों में यात्राओं से बचने को कहा गया है। इस दौरान भूस्खलन की आशंका रहने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को देहरादून समेत विभिन्न जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश के कारण देहरादून का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
अगले तीन दिनों तक अलर्ट
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने स्थानीय लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग की ओर से दावा किया गया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। राजपुर रोड, डीएल रोड, नेहरूग्राम रिंग रोड, लाडपुर, बंजारावाला, आईएसबीटी समेत कई इलाकों में जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पानी निकासी के कार्य को तेजी से कराया जा रहा है।

Related posts

एक के बाद एक भूकंप के तीन तेज झटकों से दहला अफगानिस्तान ,14 लोगों की गयी जान

Clearnews

माथे पर चंदन टीका, वो विदेशी इंजीनियर जो सुरंग में 41 जानें बचाने उतरा… हीरो बनकर भारत में छा गया

Clearnews

एसडीआरएफ जवानों ने देवदूत बन बीकानेर में बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में फंसे 11 स्थानीय नागरिकों को रात्रि में बचाया

Clearnews