कोटापर्यटन

चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River front) के लिए तैयार होगा हेरिटेज रास्ता (heritage street)

जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal river front) के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेकर सभी घाटों के निर्माण एवं प्रवेश द्वार पर बनाई जा रही बावड़ी एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हैरीटेज वॉल पर आवासीय क्षेत्रों से आने वाले पानी के बहाव का रोकने के लिए पाइप लगाने का प्रस्ताव तैयार करने तथा मिट्टी भराव व फसाड कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

धारीवाल ने रिवर फ्रंट के द्वार पर बनाई जा रही पार्किंग स्थल एवं बावड़ी के कार्य का निरीक्षण कर बावड़ी को हैरीटेज लुक में तैयार करने के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण के लिए हैरिटेज वॉल पर आवासीय क्षेत्रों से आ रहे पानी को डायवर्ट करने के लिए पाइप लाइन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि परकोटा खराब नही हो। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट को देखने के लिए पर्यटक इसी मार्ग से आयेंगे, ऐसे में इस क्षेत्र को हैरीटेज लुक में तैयार किया जाये।

उन्होंने सिंह घाट, जवाहर घाट, फव्वारा चौक, साहित्य घाट का कार्य नवंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी घाटों पर मिट्टी भराव एवं फसाड कार्य को समानांतर जारी रखने एवं रात्रिकाल में रोशनी की व्यवस्था कर श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने चम्बल माता की प्रतिमा के पार्क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर मिट्टी भराव को बढ़ाने के लिए वाहनों की संख्या का इंद्राज करने रजिस्टर संधारित करने एवं सुरक्षा दीवार के कार्य को गति देने के निर्देश दिये।

धारीवाल ने चुंगी नाका चौराहे के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण के समय स्थानीय दुकानदारों द्वारा स्वपे्ररणा से अतिक्रमण हटाकर दुकानों को पीछे करने का प्रस्ताव दिया। जिस पर उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने सकतपुरा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर निर्धारित समय मार्च तक कार्य पूरा कर पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए। देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना का निरीक्षण कर उन्होंने आवासीय भवनों की गुणवत्ता को देखा तथा योजना में लगाये गये पेड़ों को क्षतिग्रस्त करने व सुरक्षा दिवार को नुकसान पर नाराजगी व्यक्त कर ऐसे लोगों की पहचान कर पुलिस में एफआईआर कराने के निर्देश दिये।

स्वायत्त शासन मंत्री ने अनंतपुरा फ्लाई ऑवर का निरीक्षण कर दिसम्बर तक कार्य पूरा कराने तथा स्थानीय नागरिकों के आवागमन के लिए सड़क पर डामरीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बोरखेड़ा फ्लाई ऑवर के निर्माणकार्य का निरीक्षण के समय कार्य का गति देने के लिए मशीनरी एवं श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देश दिये।

Related posts

भक्तों के बिना मंदिरों में निकली रथ यात्राएं

admin

राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं, 14 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाः सीएम भजन लाल शर्मा

Clearnews

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

admin