दिल्लीसम्मान

दुर्घटना मुक्त सेवाएं देने के लिए राजस्थान के ड्राइवर सियाराम, देश भर के 42 ड्राइवरों के साथ हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड से सम्मानित

देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में दुर्घटना मुक्त सेवाएं देने वाले ड्राइवर्स को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सड़क परिवहन उपक्रम संघ की तरफ से हीरोज ऑन द रोड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान के लिए देशभर से 42 ड्राइवर्स को चुना गया जिन्होंने अपने सेवा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और दुर्घटना नहीं की और लगातार बस के यात्रियों को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाया है।
राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर सियाराम चौधरी को हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सियाराम चौधरी ने पिछले 34 साल से आरएसआरटीसी में बस चालक की सेवाएं दे रहे हैं। सियाराम चौधरी ने अपनी सेवा के दौरान पूर्ण रूप से दुर्घटना मुक्त सेवाएं प्रदान की है।
नई दिल्ली में राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा ने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम सुरक्षा मानकों का बखूबी से पालन करता है तथा रोड सुरक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज हमेशा से अग्रणी रहा है, इसलिए इस बर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड से राजस्थान परिवहन निगम की बस के चालक सियाराम चौधरी को सम्मानित किया गया है।

Related posts

किसान आंदोलन 2.O: किसानों ने पटरियों पर बैठकर पंजाब में ट्रेनों को रोका, आज भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान

Clearnews

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 14 या 15 मार्च को कर सकता है चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान

Clearnews

WPL 2024 की क्वीन बनते ही RCB पर हुई पैसों की बारिश, देखें विराट कैसे हुए जश्न में शामिल

Clearnews