कोरोनाजयपुर

हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराई 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उदयपुर व राजसमंद जिले को हिंदुस्तान जिंक के दरीबा स्थित प्लांट से अब तक 120 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा चुकी है। यहां से अब जोधपुर जिले को ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी की जा रही है।

सरकार के निर्देश प्राप्त होते ही हिंदुस्तान जिंक ने अपने दरीबा स्थित परिसर में रिकॉर्ड पांच दिन में 500 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया। यही नहीं 150 टन तरल ऑक्सीजन की क्रायोजेनिक टैंकर्स से सप्लाई के लिए आधारभूत सुविधाएं भी जुटाई गई।

कम्पनी के सीईओ अरुण मिश्रा के अनुसार आपदा के इस कठिन दौर में आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ अब जोधपुर जिले को भी दरीबा प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने की योजना है। उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा व राजसमंद जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना की है।

Related posts

राजस्थानः नकली घी बनाने की फैक्टी पकड़ी, वनस्पति तेल में एसेंस मिलाकर बनाया जाता था देशी घी..!

Clearnews

गर्मी से तपते राजस्थान के रेगिस्तान में बूंदों ने बरसाई राहत, आंधी-बारिश से कई जिलों में ​तापमान में आई गिरावट

admin

Rajasthan: 12 जिलों में 142 खनन प्लाटाें की ई-नीलामी 11 जुलाई से होगी.. ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, मार्बल, मेसेनरी स्टोन, डायमेंशनल लाईमस्टोन ब्लॉक्स की होगी नीलामी

Clearnews