कोरोनाजयपुर

हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराई 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उदयपुर व राजसमंद जिले को हिंदुस्तान जिंक के दरीबा स्थित प्लांट से अब तक 120 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा चुकी है। यहां से अब जोधपुर जिले को ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी की जा रही है।

सरकार के निर्देश प्राप्त होते ही हिंदुस्तान जिंक ने अपने दरीबा स्थित परिसर में रिकॉर्ड पांच दिन में 500 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया। यही नहीं 150 टन तरल ऑक्सीजन की क्रायोजेनिक टैंकर्स से सप्लाई के लिए आधारभूत सुविधाएं भी जुटाई गई।

कम्पनी के सीईओ अरुण मिश्रा के अनुसार आपदा के इस कठिन दौर में आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ अब जोधपुर जिले को भी दरीबा प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने की योजना है। उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा व राजसमंद जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना की है।

Related posts

जयपुर में फागोत्सव: अराध्य देव गोविंददेवजी के दरबार में सजने लगी हैं महारास की झांकियां..

Clearnews

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

पुलिस आधुनि​किरण की नई गाइडलाइन पर राजस्थान ने खड़े किए सवाल, गृहराज्यमंत्री ने कहा पुलिस आधुनिकिरण के लिए मिलने वाली राशि से संबंधित नई गाइडलाइंस में संशोधन किया जाए

admin