कोरोनाजयपुर

हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराई 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उदयपुर व राजसमंद जिले को हिंदुस्तान जिंक के दरीबा स्थित प्लांट से अब तक 120 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा चुकी है। यहां से अब जोधपुर जिले को ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी की जा रही है।

सरकार के निर्देश प्राप्त होते ही हिंदुस्तान जिंक ने अपने दरीबा स्थित परिसर में रिकॉर्ड पांच दिन में 500 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया। यही नहीं 150 टन तरल ऑक्सीजन की क्रायोजेनिक टैंकर्स से सप्लाई के लिए आधारभूत सुविधाएं भी जुटाई गई।

कम्पनी के सीईओ अरुण मिश्रा के अनुसार आपदा के इस कठिन दौर में आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ अब जोधपुर जिले को भी दरीबा प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने की योजना है। उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा व राजसमंद जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना की है।

Related posts

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस (SMS) में 2 और सैटेलाइट (Satellite) हॉस्पिटल में लगे 1 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (Oxygen Generation Plants) से उत्पादन (Production) शुरू

admin

बंशीपहाड़पुर के 37 मंशापत्र धारकों को एनवायरमेंट क्लीयरेंस, 26 साल बाद 3 खानों मेंगुलाबी-लाल पत्थर का वैध खनन शुरू

admin

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews