कारोबारजयपुर

एचएमएसआई (HMSI) अगले साल (next year ) भारतीय बाजार में लांच कर सकती है इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) /एचएमएसआई) आगामी वित्त वर्ष (next year ) में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle/ईवी) बाजार में उतार सकती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आत्सुशी ओगाता ने बताया है कि त्योहारी सीजन के पश्चात कंपनी अपने डीलरों से ईवी स्कूटर के बाजार में उतारने को लेकर विचार करेगी।  

उल्लेखनीय है कि एचएमएसाई एक्टिवा और शाइन स्कूटर भारतीय बाजार में बेचती है। एचएमएसआई अपनी जापानी भागीदार कंपनी के साथ ईवी लांच करने को लेकर चर्चा कर चुकी है किंतु उसे भारतीय बाजार में ईवी को उतारने के लिए डीलरों के साथ विचार-विमर्श करना बेहद जरूरी है। विशेषरूप से कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने से पूर्व डीलरों के साथ विचार-विमर्श करना चाहती है। ओगाता के मुताबिक यह विचार-विमर्श दीपावली सीजन के बाद ही किया जायेगा.  

क्या कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन का भारत में परीक्षण शुरू कर दिया है, इस प्रश्न के जवाब में ओगाता ने कहा, ‘‘आधिकारिक रूप से ऐसा नहीं किया गया है लेकिन दिवाली के बाद हम अपने डीलरों के साथ इसकी व्यवहार्यता पर अध्ययन करेंगे।’’  उन्होंने कहा कि सरकार हरित ढांचे में निवेश को समर्थन दे रही है। ऐसे में कई घरेलू के साथ विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। ओगाता ने कहा, ‘‘लोगों ने छोटी दूरी की यात्रा के लिए ईवी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लेकिन लंबी दूरी की यात्रा और ग्रामीण इलाकों में अभी इंटरनल कम्बशन इंजन वाले दोपहिया की ही मांग है।’’

Related posts

बेरोजगारों ने किया स्वायत्त शासन विभाग का घेराव, फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करने को लेकर प्रदर्शन

admin

21 प्रकार की दिव्यांगता (Differently able) वाले विशेष योग्यजन (special persons) को राजस्थान (Rajasthan) में मिलेगा पेंशन योजना (pension scheme) का लाभ

admin

20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14—15 मई को होगी रीट परीक्षा

admin