जयपुरराजनीति

होटल फेयरमोंट के मालिक को ईडी का समन

जयपुर। राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को दिल्ली रोड स्थित होटल फेयरमोंट के मालिक रमाकांत शर्मा को नोटिस भेजा गया है।

शर्मा पर टैक्स चोरी के आरोप लगाए गए हैं। यह वही होटल है, जिसमें पिछले 11 दिनों से कांग्रेसी विधायक और मंत्री ठहरे हुए हैं। रमाकांत शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर हैं।

दोनों की सन लाइट कार रेंट सर्विस है। दोनों के बीच साझेदारी में ही यह होटल भी चल रहा है। ईडी और सीबीआई लगातार गहलोत के करीबी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन आज ईडी ने गहलोत के परिजनों पर ही निशाना साध दिया है। इससे पूर्व सुबह ईडी ने गहलोत के बड़े भाई पर कार्रवाई की थी।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज (School-Colleges), 9 से 12 तक के छात्र जा सकेंगे स्कूल, 50 फीसदी (Percent) विद्यार्थियों (Students) के साथ शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेज (Offline Classes)

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की सेहत में सुधार, जनता को जारी किया संदेश

admin

देवी मां को बेहद प्रिय है कन्या भोज , जानें क्यों कराया चाहिए नवरात्रि में कन्या भोज ,समय, विधि व मान्यताएं

Clearnews