जयपुर

पति (Husband) ने पत्नी (Wife) के ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) की चाकू (Knife) से वारकर हत्या की

जयपुर में मंगलवार तड़के विवाहेत्तर संबंधों के चलते हुई युवक की गला काटकर हत्या से सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (Wife) के ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को सुबह पांच बजे बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद आरोपी पति (Husband) मौके से फरार हो गया। चाकूबाजी की सूचना पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक योगेश कुमार दिल्ली का रहने वाला था। पिछले कई सालों से उसका एक विवाहिता से अफेयर था। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। महिला अपने पति करण और तीन साल की बेटी के साथ जयपुर में विश्वकर्मा इलाके में रह रही है। योगेश दिल्ली से जयपुर अक्सर विवाहिता से मिलने के लिए आया करता था और वह दोनों चोरी छिपे मिला करते थे। कुछ वक्त पहले महिला के पति करण को अवैध संबंधों का पता चल गया। तब उसने योगेश को फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दी थी।

मंगलवार को योगेश बस में बैठकर जयपुर आया। सुबह 5 बजे वह विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा। पूर्व सूचना के कारण उसकी प्रेमिका भी स्टैंड पर पहुंच गई। दोनों की मुलाकात हुई, तभी विवाहिता का पति करण पीछा करते हुए वहां पहुंच गया। योगेश व अपनी पत्नी को साथ देखकर करण ने आपा खो दिया। उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। योगेश ने बीच-बचाव की कोशिश की। इसी दौरान योगेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार दिए। चाकू के वार से योगेश का गला कट गया, तो करण उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि करण को शक था कि यह बेटी योगेश और उसकी पत्नी के नाजायज संबंधों से है। पिछले दिनों बच्ची का जन्मदिन था। तब योगेश बच्ची से मिलने जयपुर नहीं आ सका था। उसने महिला को 21 दिसंबर को सुबह जयपुर आने की बात कही थी।

Related posts

राजसीको के चेयरमैन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) डिस्प्ले विंडो का किया उद्घाटन, नई दिल्ली में राजस्थान की बेहतरीन कलात्मकता और शिल्प का प्रदर्शन

Clearnews

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2021 : प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

admin

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin