खेल

विधायक रफीक के बेटे हैदर ने जीता लोंगेस्ट ड्राइव खिताब

जयपुर में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रफीक खान जो खुद एक अच्छे गोल्फर हैं और अब उनकी राह पर चलते हुए उनके पुत्र हैदर अली ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए लोंगेस्ट ड्राइव लगाया और चैंपियन बने।

रामबाग गोल्फ क्लब केप्टन डॉ.अशोक गुप्ता ने बताया कि छह व सात फरवरी को यहां मासिक मेडल गोल्फ टॅूर्नामेंट में हैदर के अलावा, आदित्य पूनिया  0-9 वर्ष के आयु वर्ग में विनर बने जबकि मनुविराज शेखावत ने दूसरा स्थान हासिल किया। , 10-18 वर्ष के आयु वर्ग में विजय सिंह व रोहित गोठवाल पहले व दूसरे स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ वेटरन गोल्फर के रूप में इनाम इलाही शम्सी को मिला। बेस्ट लेडी गोल्फर विमी भाटिया रहीं और स्ट्रेटेस्ट ड्राइव आशिष जैन ने लगाई।

टूर्नामेंट कन्वीनर कुणाल कुच्छल ने बताया कि टूर्नामेंट का फार्मेट स्टेबल फोर्ड रखा गया था। इसमें कुल 120 गोल्फरों ने हिस्सा लिया। हर महीने आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में विजेता गोल्फरों की पाइंट वाइज रैंकिग की जाएगी व वर्ष के अंत में अच्छे पाइंट्स वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान वालीबॉल संघ, अनिल अध्यक्ष व जाखड़ बने महासचिव

admin

Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी फिर जीत की पटरी पर लौटी, ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल से पहले 3-2 के अंतर से हराया

Clearnews

Paris Olympic: अमन सहरावत ने दिलाया भारत को एक और पदक, पुरुष कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में दिलाया कांस्य पदक

Clearnews