खेल

विधायक रफीक के बेटे हैदर ने जीता लोंगेस्ट ड्राइव खिताब

जयपुर में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रफीक खान जो खुद एक अच्छे गोल्फर हैं और अब उनकी राह पर चलते हुए उनके पुत्र हैदर अली ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए लोंगेस्ट ड्राइव लगाया और चैंपियन बने।

रामबाग गोल्फ क्लब केप्टन डॉ.अशोक गुप्ता ने बताया कि छह व सात फरवरी को यहां मासिक मेडल गोल्फ टॅूर्नामेंट में हैदर के अलावा, आदित्य पूनिया  0-9 वर्ष के आयु वर्ग में विनर बने जबकि मनुविराज शेखावत ने दूसरा स्थान हासिल किया। , 10-18 वर्ष के आयु वर्ग में विजय सिंह व रोहित गोठवाल पहले व दूसरे स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ वेटरन गोल्फर के रूप में इनाम इलाही शम्सी को मिला। बेस्ट लेडी गोल्फर विमी भाटिया रहीं और स्ट्रेटेस्ट ड्राइव आशिष जैन ने लगाई।

टूर्नामेंट कन्वीनर कुणाल कुच्छल ने बताया कि टूर्नामेंट का फार्मेट स्टेबल फोर्ड रखा गया था। इसमें कुल 120 गोल्फरों ने हिस्सा लिया। हर महीने आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में विजेता गोल्फरों की पाइंट वाइज रैंकिग की जाएगी व वर्ष के अंत में अच्छे पाइंट्स वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin

कृष्णा पूनिया और गोपाल सैनी एएफआई की चयन समिति के सदस्य मनोनीत

admin

ओलंपिक 2024ः भाला फेंक में नीरज चौपड़ा को मिला रजत पदक, पाकिस्तान के अरशद को स्वर्ण

Clearnews