क्रिकेटदिल्ली

बंगाल टाइगर्स के आगे श्रीलंका ने डाले हथियार, रोमांचक मैच में 3 विकेट से दर्ज की जीत

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में बांग्लादेशी टीम की यह सिर्फ दूसरी जीत है। हालांकि वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
नजमुल होसैन शांतो और कप्तान शाकिब अल हसन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। मैच में श्रीलंका ने चरिथ असलंका की शतकीय पारी से 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 41.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 282 रन बनाए और मैच को जीत लिया। वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने पहली बार श्रीलंका को हराया है।
शांतो की बेहतरीन पारी
बांग्लादेश के लिए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शांतो ने 101 गेंद में 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चैके शामिल रहे। इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 65 गेंद में 82 रनों की दमदार पारी खेली। शाकिब ने अपनी इस पारी में 12 चैके 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए। हालांकि बांग्लादेशी टीम श्रीलंका के खिलाफ के इस मैच में जीत तो हासिल की, लेकिन वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की यह 8 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है।
जब मैच में हुआ भारी बवाल
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भारी बवाल भी देखने को मिला। श्रीलंकाई पारी में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट के तहत बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया था। इस कारण दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में टेंस माहौल देखने को मिला। कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई। इसका परिणाम यह हुआ कि मैच के अंत में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खेमे से हाथ भी नहीं मिलाया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों की हालत रही खराब
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की लक्ष्य का बचाव करने में हालत खराब हो गई। शुरुआत में बेशक उन्होंने दो विकेट झटक लिए थे, लेकिन नजमुल हौसेन शांतो और शाकिब के आगे वे बेबस नजर आए। इसका परिणाम यह हुआ कि श्रीलंका से यह मैच धीरे-धीरे दूर होती चली गई।
दिलशान मदुशंका ने लिए तीन विकेट
श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके लिए महेश तिक्ष्णा और एंजलो मैथ्यूज के खाते में भी दो-दो विकेट आए लेकिन इससे टीम को जीत नहीं मिल सकी।
चरिथ असलंका का शतक गया बेकार
श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चरिथ असलंका ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। असलंका ने 105 गेंद में 108 रनों की पारी खेली। असलंका ने 6 चैके और 5 छक्के भी लगाए। असलंका इस बीच सदीरा समरविक्रमा का कुछ देर के लिए साथ जरूर मिला लेकिन वह काफी नहीं रहा। टीम लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही, जिसका परिणाम यह हुआ कि श्रीलंका 300 रन के भीतर सिमट गई।

Related posts

ईडी के तीसरे बुलावे के बाद भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, बताया समन को अवैध और भाजपा की साज़िश

Clearnews

एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए राहुल बोले, सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे

Clearnews

2023 वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर: नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, स्कॉट एडवर्ड्स के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

Clearnews