जयपुर

गहलोत (Gehlot) की तबीयत खराब नहीं होती तो अब तक हो गया होता मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) : माकन

राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion की एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। राजस्थान प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने दिल्ली में कहा है कि सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) की तबीयत ठीक होने का इंतजार है। कैबिनेट रिशफल भी होगा और संगठन व सरकार में राजनितिक नियुक्तियां भी होंगी। हमारे पास पूरा रोड मैप तैयार है।

माकन ने कहा कि यदि सीएम गहलोत की तबीयत खराब नहीं हुई होती तो अब तक मंत्रिमंडल विस्तार हो गया होता। पायलट पर बयाने देते हुए माकन ने कहा कि पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का क्या करना है यह सोनिया गांधी तय करेंगी। पायलट के बारे में कोई भी फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। यह मेरे दायरे में नहीं है। वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर माकन ने कहा कि हमने सभी रिपोर्ट ली है।

उधर जयपुर से खबर निकली की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में सुधार है। खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि एम्स नई दिल्ली के कॉर्डियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख और दिल्ली में मेरे कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनय बहल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सुधीर भंड़ारी के साथ जयपुर में उपचार करने वाली टीम में डॉ. राजीव बगरहट्टा, डॉ. सोहन शर्मा, डॉ. अनूप जैन एवं डॉ. विजय पाठक से चर्चा की। डॉ. बहल ने जांच रिपोट्र्स को देखकर संतुष्टि व्यक्त की एवं एसएमएस की टीम द्वारा समयबद्ध इलाज पर प्रसन्नता जताई। डॉक्टर्स की सलाह के अनुरूप मैं फिलहाल कार्य कर रहा हूं एवं आशा है कि मैं शीघ्र ही पूर्व की तरह कार्य प्रारंभ कर दूंगा।

Related posts

अमेरिका ने 10 साल तक लटकाया क्वॉड, मनमोहन सिंह को भेजा था संदेश..!

Clearnews

भारत की पहली स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर ऐप का लोकार्पण

admin

होली पर राजस्थान सरकार की रहेगी कोरोना पर नजर

admin