मुंबई। बरेली के इस्लामी विद्वान और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा ‘राम जन्मभूमि एडिशन’ घड़ी पहनने को इस्लाम में हराम (निषिद्ध) करार दिया।
सलमान खान की यह विशेष संस्करण की घड़ी, जो अयोध्या के राम मंदिर के प्रचार के उद्देश्य से बनाई गई है, हाल ही में उनकी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सबकी नजरों में आ गई।
खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक सुनहरे डायल और केसरिया पट्टी वाली इस घड़ी को पहने हुए अपनी तस्वीर साझा की थी, जिससे यह विवाद खड़ा हो गया।
मौलाना का बयान
शुक्रवार को जारी बयान में मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर कई लोगों के सवाल मिले थे, जिसके बाद उन्होंने इस्लामिक दृष्टिकोण से इसे गैर-इस्लामिक और हराम बताया।
उन्होंने कहा, “मुझे पूछा गया कि शरिया के अनुसार सलमान खान के इस कार्य का क्या फैसला है? मैं स्पष्ट कर दूं कि वह जो कर रहे हैं, वह इस्लामिक कानून के अनुसार अनुचित और हराम है। एक मुस्लिम होने के नाते राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई घड़ी पहनना अवैध और हराम है।”
मुस्लिम समुदाय पर प्रभाव का हवाला
मौलाना ने सलमान खान को बड़ी शख्सियत बताते हुए कहा कि उनके करोड़ों प्रशंसक हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मुसलमान भी शामिल हैं। ऐसे में उन्हें इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर कोई मुस्लिम, चाहे वह सलमान खान ही क्यों न हों, राम मंदिर या किसी गैर-इस्लामी चीज़ का प्रचार कर रहे हैं, तो यह हराम माना जाएगा। मैं सलमान खान से अनुरोध करता हूं कि वे शरिया के सिद्धांतों का पालन करें।”
सलमान खान की ‘राम मंदिर एडिशन’ घड़ी
News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान द्वारा पहनी गई यह घड़ी “Jacob & Co. Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2” है, जिसकी कीमत ₹34 लाख बताई जा रही है।
• यह घड़ी Ethos Watches के सहयोग से बनाई गई है।
• इस घड़ी की डिज़ाइन में राम जन्मभूमि मंदिर की भव्यता को उकेरा गया है।
• डायल और बेज़ल पर मंदिर की संरचना को खूबसूरती से उभारा गया है।
• इसे भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
सलमान खान की इस घड़ी को लेकर मुस्लिम और हिंदू समुदायों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
• कुछ लोग इसे धार्मिक सौहार्द का प्रतीक मान रहे हैं।
• जबकि कुछ मुस्लिम धार्मिक नेता इसे इस्लामी सिद्धांतों के विरुद्ध बता रहे हैं।
अब देखना होगा कि सलमान खान इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।