जयपुरताज़ा समाचार

प्रतापगढ़ के निकट 1 करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के निकट पुलिस ने 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और जिस ट्रक कन्टेनर में इसे ले जाया जा रहा था, उसे जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज हिंगलाज दान द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानाधिकारी धमोतर मुंशी मोहम्मद पठान की विशेष टीम ने बीते मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिस आईशर ट्रक कन्टेनर में इसे ले जाया जा रहा था, उसको जब्त कर लिया है।

दुहन ने बताया कि मंगलवार को धमोतर थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद व टीम द्वारा थाने के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौराने नाकाबन्दी समय 7.55 एएम पर छोटी सादड़ी की तरफ से तेजगति से आते एक आईशर ट्रक कन्टेनर को रुकवाकर  कन्टेनर चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुमेर राम पुत्र देवाराम विश्नोई (35) निवासी चिरडाणी थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर का होना बताया।

     ट्रक कन्टेनर की तलाशी ली गई तो ट्रक कन्टेनर में कुल 153 प्लास्टिक के काले कटटे पाये गये। सभी काले कट्टों को खोलकर देखा तो उनमें अफीम का अधकुचला डोडाचुरा भरा था। अधकुचले डोडाचूरा का कुल वजन 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम हुआ। जब्त अवैध अधकुचला डोडाचूरा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कन्टेनर को जब्त किया गया। कन्टेनर चालक सुमेरराम विश्नोई को गिरफतार किया गया।

Related posts

गर्मी से तपते राजस्थान के रेगिस्तान में बूंदों ने बरसाई राहत, आंधी-बारिश से कई जिलों में ​तापमान में आई गिरावट

admin

पन्‍द्रहवीं विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार से

admin

राजसभा चुनाव से पूर्व विधायकों को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने तबादलों से हटाया प्रतिबंध

admin