जयपुर

राज्य कर्मचारी बीमा निगम की बैठक में मजदूरों के लिए अहम फैसले, नीमराना में बनेगा 100 बैड का अस्पताल

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कर्मचारी बीमा निगम की 87 वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में मजदूरों को देय सुविधाओं के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई तथा अलवर के नीमराना में 100 बैड का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया।

भीलवाड़ा के रायलू, बेंगू, जयपुर के सीतापुरा, बिंदायका और अलवर के बहरोड़ में डिस्पेंसरियां खोले जाने तथा अलवर के मॉडल अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। राज्य में स्थित ईएसआई अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित भर्ती को लेकर निर्णय लिए गए।

बैठक में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के क्षेत्रीय परिषद के सदस्यों, नियोजक एवं कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा ईएसआई के उत्तरोत्तर विकास व विस्तार को दिए जा रहे विभिन्न हित लाभों के बारे में गहन चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्सालयों में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी यूनिट स्थापित करने के संदर्भ में निर्णय लिया गया।

Related posts

राजस्थानः औषधि भंडार गृहों के प्रभारियों को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल के निर्देश कि कोई भी रोगी दवाओं की उपलब्धता को लेकर परेशान नहीं हो

Clearnews

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की RAS-21 प्री परीक्षा (pre exam) 27-28 अक्टूबर को होगी

admin

मशीनों से होगी सीवरेज सफाई

admin