राजधानी जयपुर (Jaipur) के मुहाना थाना इलाके में स्थित मुहाना मंडी के पास एक युवक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। मृतक के पास ही एक महिला भी बेसुध हालत में पड़ी मिली, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इधर मृतक युवक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया है।
पुलिस इस हत्याकांड में अवैध संबंधों (illegal relationship) के कारण युवक की हत्या को प्रमुख कारण मान कर चल रही है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।थानाधिकारी लाखन सिंह खटाणा ने बताया कि थाना इलाके की मुहाना मंडी के गेट के पास भैरू मंदिर है, जहां मंदिर में मंगलवार सुबह पुजारी मदनमोहन पूजा करने के लिए आया था। तभी उन्होंने मंदिर के पास रामधन की चाय की थड़ी के पास ही एक युवक व महिला को पड़े हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान भरतपुर निवासी तीस वर्षीय मोहनया के रूप में हुई है और पास में पड़ी सवाई माधोपुर निवासी 24 वर्षीय महिला बसंती की सासें चल रही थी और उसकी स्थिति काफी नाजुक थी, जिसे एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया।
महिला अपने पति के साथ मुहाना मंडी में ही खानाबदोश की तरह से रहती थी। मृतक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा कर मौके पर एफएसएल की टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए गए।एसआई विजय ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि बसंती का प्रेमी मुकेश शर्मा उसके पास अक्सर आता जाता रहता था और वहीं उसका एक दूसरा प्रेमी भरतपुर निवासी मोहनया भी है।
सोमवार रात को बसंती, उसका पति कन्हैयालाल, प्रेमी मुकेश व मोहनया को एक साथ देखा गया था और इनके बीच में आपस में विवाद हो रहा था। ये सारे नशे की हालत में थे, जिन्होंने आपसी विवाद में ही मोहनया व महिला बंसती को मारा है। इधर बसंती का पति कन्हैयालाल का भी कमली बावरिया नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ये दोनों पुलिस को मंडी में ही नशे की हालत में पड़े हुए मिले। इनके साथ एक दो साल का बच्चा भी मिला है। जिसे हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस कन्हैया लाल व कमली बावरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में एक अन्य संदिग्ध मुकेश फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।