जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल (Petrol) 4 रुपये और डीजल (Diesel) के दाम (Rate) 5 रुपये तक घटाने (Reduce) पड़े

आखिरकार केंद्र सरकार द्वारा की गयी पेट्रोल और डीजल के दामों में की गयी कमी का असर राजस्थान (Rajasthan) सरकार पर भी पड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल (Petrol) के दाम (Rate) 4 रुपये और डीजल (Diesel) के दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक घटाने (Reduce) की घोषणा कर ही दी। दामों में कमी की यह घोषणा 16 नवंबर की रात 12 बजे से ही लागू होने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने दीपावली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कमी करने का एक महत्वपूर्ण फैसला किया था। इसके बाद से विभिन्न राज्यों की सरकारों ने मूल्यवर्धित करों में कमी करके अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर दी है। इसके बाद से ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर यह दबाव बन रहा था कि वे भी राज्य में वैट में कमी करके पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करें।

गहलोत शुरुआत में तो वैट में कमी के फैसले को टालने की कोशिश करते रहे किंतु कांग्रेस शासित राज्यों विशेषतौर पर पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दामों में किये जाने के बाद से दबाव में थे। आखिरकार आज रात को उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी करके इनके दामों में कमी की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये की गयी घोषणा में बताया है कि राज्य सरकार को इस फैसले से करीब 3500 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व की हानि होगी।

Related posts

अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करें

admin

सीएम भजनलाल ने गहलोत सरकार का एक और फैसला पलटा, महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती निरस्त

Clearnews

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews